मिमिक्री मेरा मौलिक अधिकार मैं हजार बार ये करूंगा तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने एक बार फिर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल में रविवार को एक सभा में अपने संबोधन के दौरान बनर्जी ने उपराष्ट्रपति का दोबारा मजाक उड़ाया। बांग्ला में बोलते हुए बनर्जी ने कहा कि वह मिमिक्री करते रहेंगे यह एक आर्ट है। कल्याण बनर्जी ने कहा मेरे पास अपने विचार व्यक्त करने के सभी मौलिक अधिकार हैं। आप मुझे मार सकते हैं लेकिन मैं पीछे नहीं हटूंगा मैं लड़ना जारी रखूंगा। अरब सागर में यात्री पनडुब्बी चलाने जा रही हजारों साल पहले समुद्र में डूब चुकी भगवान श्री कृष्ण की द्वारका नगरी के दर्शन अब आसान होने जा रहे हैं। गुजरात सरकार मूल द्वारका दर्शन के लिए अरब सागर में यात्री पनडुब्बी चलाने जा रही है। सबमरीन का वजन करीब 35 टन होगा। इसमें एक बार में 30 लोग बैठ सकेंगे। 2 गोताखोर और एक गाइड साथ रहेगा। देशभर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा देशभर में आज (25 दिसंबर) को क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। रात 12 बजे देश के सभी चर्चों में प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन की सूचना दी गई। इसके बाद केक काटकर लोगों ने मैरी क्रिसमस विश किया और जश्न मनाया। रंग-बिरंगी रोशनी लेजर लाइट कैंडिल्स और फूलों से सजे चर्चों में लोगों ने क्रिसमस सेलिब्रेट किया। 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के कारण बंद शेयर बाजार आज यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के कारण बंद है। NSE और BSE इंडेक्स पर इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। ये लगातार तीसरा दिन है जब बाजार में कारोबार नहीं हो रहा है। इससे पहले 23 दिसंबर को शनिवार और 24 दिसंबर को रविवार होने के कारण भी बाजार बंद था।