उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार में आयोजित ‘‘वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ’’ का शुभारंभ किया। महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित इस महाकुंभ में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में आना मेरा परम सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय का वर्षों से नाम सुनता रहा हूं आज पहली बार आने का मौका मिला है। नाम से ऊर्जावान होता रहा हूं आज यहां से एक बड़ा संकल्प लेकर जाऊंगा। जहां 2 वर्ष पहले शुगर मिल डोईवाला के पेराई सत्र चलते ही यहां की जनता को जाम व किसानों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था तो वहीं अब क्षेत्रीय जनता के साथ किसानों को भी बड़ी राहत मिली है। बता दे पिछले सत्र के शुभारंभ होने से पहले ही शुगर मिल के ईडी पद पर प्रशासनिक अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह की नियुक्ति सरकार द्वारा की गई थी। जिसके बाद घाटे में चल रही शुगर मिल की सीरत ही बदल गई। राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में नमो कबड्डी का आयोजन किया गया इसमें प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। भाजपा किसान मोर्चा ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया । भाजपा के संगठन के जिलों के खिलाड़ी कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं वहीं आज प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का फाइनल खेला जा रहा है l वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य के वर्ष 2024-25 के बजट के लिए जनता के सुझाव मांगे हैं जो 10 जनवरी 2024 तक बजट की वेबसाईट ई-मेल के साथ ही व्हाट्सअप नंबर पर भी भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य का बजट जनता का बजट होगा। जो जनता के द्वारा जनभावनाओं के अनुरूप बनाया जाएगा। इस पर विपक्ष ने सवाल खड़े करते हुए कहा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा मुझे तो कुछ ऐसा नहीं दिखाई दे रहा है जिसमें बहुत जनता की राय मांग रहे हैं।... पर्यटन नगरी मसूरी में 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होने वाले विंटर लाइन कार्निवल की तैयारी पूरी हो चुकी है जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहे इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के नामी कलाकार भाग ले रहे हैं इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जाएगी l इस दौरान मसूरी शहर को सजाया जाएगा और लन्ढौर बाजार लाइब्रेरी माल रोड में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही कई खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जानी है इनको लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है हर वर्ष आयोजित होने वाले विंटर लाइन कार्निवाल का मसूरी की स्थानीय जनता के साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को भी वर्ष भर इंतजार रहता है l सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास आजकल गुलदार व बाघ का आतंक बना हुआ है जिससे आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर भीमताल विधानसभा के धारी ब्लॉक के ग्राम दुदली में एक गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है। इसकी जानकारी भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने वन विभाग के अधिकारियों को दी।