Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Dec-2023

मुख्यमंत्री श्पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय NCORD की बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि नशीले पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम के लिए कार्ययोजना बनायी जाए। उन्होंने दवाइयों के रूप में नशीले पदार्थों के प्रचलन को रोकने के लिए भी एनडीपीएस एक्ट के तहत लगातार कारवाई किये जाने के निर्देश दिए। इसके लिए संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की कारवाई की जाय। हल्द्वानी और कोटद्वार में बनाये जा रहे नशा मुक्ति केन्द्रों की संचालन की शीघ्र कार्यवाही की जाए। उत्तराखण्ड के बोर्डर एरिया में नशीले पदार्थों की तस्करी को पूर्णतया रोकने के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाया जाय। उत्तराखंड भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश में 24 दिसंबर से पदयात्रा निकालने जा रही है। देहरादून में इस पदयात्रा की शुरुआत के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या शामिल होंगे। राजधानी देहरादून में भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी और देहरादून महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि इस पदयात्रा के जरिए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेश के विभिन्न समाजसेवी संगठनों महिलाओं और युवाओं को अपने साथ जोड़ेंगे। शीतकाल में केदारनाथ धाम के कपाट बंद हैं। धाम के कपाट बंद होने के बाद से ही द्वितीय चरण के पुननिर्माण कार्य प्रगति पर हैं। विगत दिनों धाम में हुई बर्फवारी के बाद इन दिनों मौसम खुशनुमा बना हुआ है। धाम में 400 से अधिक मजदूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत चल रहे पुननिर्माण कार्यों पर जुटे हुए हैं। आने वाले दिनों में धाम में पुनः बर्फवारी होने की संभावना है। बर्फवारी को देखते हुए सभी कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं।। लोकसभा और राज्यसभा से विपक्षी दलों के 146 सांसदों के निलंबन के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस ने आज देहरादून में राजभवन का घेराव किया...कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विपक्षी सांसदों के निलंबन और उत्पीडन से नाराज होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की...वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला में बैरिकैडिंग की सहायता से राजभवन से पहले ही रोक लिया...जिसके बाद कांग्रेसियों की पुलिसकर्मियों से तीखी नोंक झोंक भी हुई.... रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में के पंकज पुत्र हरीश निवासी खंजरपुर कोतवाली रुड़की पर चोरी के कई मुकदमे दर्ज थे जिस पर जिला अधिकारी द्वारा पंकज पुत्र हरीश निवासी खंजरपुर को दो माह का जिला बदर करने का आदेश दिया गया l आदेश का पालन करते हुए पंकज पुत्र हरीश निवासी खंजरपुर को दो माह के लिए जिला बदर करते हुए उत्तरप्रदेश के पुरकाज़ी की सीमा में छोड़ा गया और उसे निर्देश दिया गया कि वह अपनी अवधि से पहले उत्तराखंड में प्रवेष ना करे नही तो उस पर फिर कड़ी कार्यवाही की जाएगी