कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों ने आज शुक्रवार को सुशासन की शपथ ली । कलेक्ट्रेट स्थित सभी विभागों के अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे । अधिकारियों-कर्मचारियों को सुशासन की शपथ अपर कलेक्टर नाथूराम गौड ने दिलाई । ज्ञात हो कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुये उनके जन्म दिवस के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। इस बार 24 दिसम्बर को रविवार और 23 दिसम्बर को शनिवार का शासकीय अवकाश होने से सुशासन की शपथ आज शुक्रवार को दिलाई गई। सामाजिक न्याय का ढकोसला पीटने वाला जिला प्रशासन अपने ही नेत्रहीन छात्रों के साथ मनमानी पर उतारू है.दृष्टिबाधित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जबलपुर के छात्र बीते 5 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इसका मुख्य कारण शाला में फैली अनियमिताएं हैं जिनको सुधार करने की मांग छात्रों द्वारा लगातार उठाई जा रही है जबलपुर में कोरोना मरीज सामने आने के बाद जहाँ अब स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी हैस्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया हैवही स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीज को मेडिकल अस्प्ताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है जहाँ मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही हैवही डॉक्टर दीपक बरकडे ने जानकारी देते हुए बताया की रूटीन कोरोना और स्वाइन फ्लू के टेस्ट के दौरान एक मरीज स्वाइन फ्लू पॉजिटिव निकला है जिसे इलाज के लिए भर्ती किया गयावही डॉक्टर दीपक बरकड़े ने बताया की इस समय बदलते मौसम के करण सर्दी जुखाम के मरीज सामने आ रहे है वही जिन लोगो को दमा या फिर सांस की बीमारी से ग्रसित है उन्हें इस प्रकार का इन्फ्लूएंजा होने का ज्यादा खतरा रहता है ऐसे में अगर लंबे समय से सर्दी जुखाम या सांस चलने की बीमारी है तो वह चिकित्सक को तत्काल दिखाए जिससे समय पर उपचार किया जा सके। जबलपुर मंडला हाईवे पर सड़क हादसा देखने को मिला जहां मुर्गी लोड कर बिछिया की ओर जाने वाला पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जहां मौके पर चालक की दर्दनाक मौत सड़क हादसे के बाद हो गई वहीं स्थानीय नागरिकों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची वही मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि बरेला के कुंडा मोड़ के पास मंडला की ओर जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जहां चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वही मृतक वाहन चालक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है पुलिस पूरे मामले की जांच करते हुए वाहन चालक के परिजनों का पता लग रही है...