Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Dec-2023

कोरोना ने दी दस्तक लॉकडाउन की आई नौबत! नए वैरिएंट जेएन 1 को लेकर देशभर में अलर्ट कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 को लेकर देशभर में अलर्ट है. अब यह वायरस देश के नए शहरों में भी एंट्री मार रहा है. दो दिन में ही एनसीआर के गाजियाबाद में दो मरीज मिल गए हैं. नोएडा में भी एक मरीज पाया गया है. यूपी के लखनऊ में एक बुजुर्ग महिला मरीज कोरोना संक्रमित मिली हैं. कोरोना अब दिल्ली के बेहद करीब आ चुका कोरोना अब दिल्ली के बेहद करीब आ चुका है. पिछले कई दिनों से कोरोना के केसस में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. रोज 300 के करीब मामले सामने आ रहे हैं. ये कोरोना का नया वैरिएंट हैं. इसका नाम जेएन-1 है. केरल गोवा के बाद कोरोना का इस वैरिएंट से पीड़ित एक मरीज नोएडा में भी मिला है. भारी बारिश 696 गर्भवती महिलाओं का रेस्क्यू दक्षिणी तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौजूदा हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने अबतक 696 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षि स्थानों में स्थानांतरित किया है। मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों होंगे इस साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों होंगे। भारत ने अगले वर्ष जनवरी में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के तहत गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राष्ट्रपति बाइडन को आमंत्रित किया था। हालांकि उन्होंने कुछ कारणों के चलते जनवरी में यहां आने में असमर्थता जताई। शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार (22 दिसंबर) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 250 अंक की तेजी के साथ 71120 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 85 अंक की तेजी है। यह 21340 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है। देश के राज्यों में क्रिसमस से पहले ठंड बढ़ गई देश के राज्यों में क्रिसमस से पहले ठंड बढ़ गई है।भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज और कल बर्फबारी होने का अनुमान जताया है। क्रिसमस से पहले पर्यटकों की बर्फ देखने की चाहत पूरी हो सकती है। हालांकि बर्फबारी से पहाड़ों पर तापमान और गिरेगा