Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
21-Dec-2023

40 देशों में फैला कोरोना का JN.1 वैरिएंट भारत में 21 केस WHO ने कहा........... 40 देशों में फैला कोरोना का JN.1 वैरिएंट WHO का अलर्ट दुनिया के 40 देशों में फैला कोरोना का JN.1 वैरिएंट कोरोना का नया सब-वैरिएंट JN.1 दुनिया के 40 देशों में फैल चुका है। भारत में अब तक इसके 21 केस आ चुके हैं। इनमें गोवा में 19 और केरल-महाराष्ट्र में 1-1 मामला आया है। WHO ने सावधानी के तौर पर एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को भीड़ वाले बंद या दूषित हवा वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी गई है। साथ ही आवश्यक दूरी बनाने को भी कहा गया है। विपक्ष का पुराने संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के मामले पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी विपक्ष को घेर रही है। वहीं विपक्ष के सांसदों ने गुरुवार को पुरानी संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला। तीन नए क्रिमिनल लॉ बिल लोकसभा में पास हो गए तीन नए क्रिमिनल लॉ बिल लोकसभा में पास हो गए हैं। अब इसे राज्यसभा में रखा जाएगा। वहां से पास होने के बाद इसे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। इसे पेश करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- अंग्रेजों के समय का राजद्रोह कानून खत्म किया गया है। नाबालिग से रेप और मॉब लिंचिंग जैसे क्राइम में फांसी की सजा दी जाएगी। सोनिया-खड़गे को राम मंदिर ट्रस्ट ने न्योता भेजा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योता मिला है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण भेजा है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को भी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए बुलाया गया है। ED ने केजरीवाल को आज पूछताछ के लिए बुलाया दिल्ली शराब नीति केस में ED ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन किया है। उधर दिल्ली सीएम ED की पूछताछ से एक दिन पहले यानी 20 दिसंबर को 10 दिन की छुट्‌टी लेकर विपश्यना केंद्र के लिए चले गए। संभव है कि वे पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश नहीं होंगे। शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (21 दिसंबर) को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 414 अंक की गिरावट के साथ 69920 के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं निफ्टी में भी 117 अंक की गिरावट रही। यह 21033 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में गिरावट और सिर्फ 2 में तेजी देखने को मिल रही है। भारत और कनाडा के रिश्तों में अचानक बदलाव कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि भारत और कनाडा के रिश्तों में अचानक बदलाव देखा जा रहा है। यह बदलाव तब आया जब अमेरिका ने भारत पर आरोप लगाए कि खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या करने के लिए भारत सरकार के कर्मचारी ने एक व्यक्ति से संपर्क किया था।