Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
20-Dec-2023

भड़के सलमान ! मां के पास पैपराजी को आने से रोका भड़के सलमान ! मां के पास पैपराजी को आने से रोका सलमान खान के भाई सोहेल खान ने कल यानी 19 दिसंबर को अपना 53वां जन्मदिन मनाया। भाई के बर्थडे में सलमान शामिल हुए। लेकिन पैपराजी की किसी हरकत पर सलमान को गुस्सा आ गया। दरअसल पार्टी से बाहर निकलते हुए पैपराजी ने सलमान को देखा। सलमान मां को सुरक्षित कार में बैठाने जा रहे थे। उन्हें कैमरे में कैप्चर करने के लिए पैप्स उनकी कार के पास आ गए। अपनी मां की सुरक्षा और कंफर्ट को देखते हुए सलमान ने पैपराजी पर गुस्सा किया। उन्होंने हाथ से इशारा करते हुए पैपराजी को पीछे हटने के लिए कहा। एडवांस बुकिंग में सालार ने डंकी को पीछे किया फिल्म डंकी 21 दिसंबर और सालार 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। प्रभास की सालार ने एडवांस बुकिंग में 2.4 करोड़ रुपए की अधिक कमाई कर शाहरुख की डंकी को पीछे कर दिया है। इस आंकड़े से ऐसा मालूम होता है कि दर्शक की पहली नजर सालार पर टिकी है। आमिर की बेटी आयरा की वेडिंग डेट कन्फर्म मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान जल्द ही शादी करने वाली हैं। आयरा बीते कई सालों से नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं। दोनों ने 2022 में सगाई की थी जिसके बाद अब जल्द दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अब उनकी शादी की डेट सामने आ चुकी है। शादी की खबरों के बीच आयरा खान और नुपुर शिखरे का वेडिंग कार्ड सामने आया है। कार्ड के अनुसार दोनों की शादी की तारीख 13 जनवरी 2024 तय की गई है। दोनों मुंबई में ग्रैंड सेरेमनी में शादी करेंगे जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।