Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
20-Dec-2023

उपराष्ट्रपति की नकल उतारी! हुई FIR मोदी बोले- मैं भी इसी तरह अपमान सह शीतकालीन सत्र का बुधवार को 13वां दिन संसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार को 13वां दिन है। संसद सुरक्षा चूक मामले और सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का हंगामा आज भी जारी रह सकता है। 13 दिसंबर को संसद में हुई घुसपैठ के मामले पर विपक्ष गृहमंत्री के बयान की मांग कर रहा है। हंगामे के कारण 19 दिसंबर तक विपक्ष के 141 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं। इनमें 107 लोकसभा और 34 राज्यसभा के हैं। निष्कासित सांसदों के संसद में दाखिल होने पर रोक संसद से निष्कासित सांसदों के संसद में दाखिल होने पर रोक लग गई है। मंगलवार (19 दिसंबर) देर रात लोकसभा सचिवालय ने सर्कुलर जारी करके इन सांसदों के पार्लियामेंट चैम्बर लॉबी और गैलरी में आने पर बैन लगा दिया है। वहीं उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने वाले TMC सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ दिल्ली के एक थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को किया फोन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से फोन पर बात कर संसद परिसर में उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाए जाने पर दुख जताया है. पीएम ने कहा है कि वह भी पिछले 20 सालों से इस तरह का अपमान सह रहे हैं. सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया - सोनिया कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है। इससे पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में सांसदों को सस्पेंड नहीं किया गया था वो भी एक वाजिब मांग रखने के लिए। सोनिया ने ये बात कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की मीटिंग में कही। यह बैठक 20 दिसंबर यानी आज संसद के संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में की गई। 4 मर्डर केस में वांटेड गैंगस्टर अमरी की मौत पंजाब में अमृतसर के जंडियाला गुरू में पुलिस एनकाउंटर में गैंगस्टर अमृतपाल अमरी मारा गया। वह 3 मर्डर केस में शामिल था जिनमें 4 लोगों की मौत हुई थी। मृतक गैंगस्टर जंडियाला गुरु के भगवां गांव का रहने वाला था। उसकी उम्र लगभग 23 साल बताई जा रही है। बाजार में बुधवार को नया ऑल टाइम हाई बनाया शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (20 दिसंबर) को नया ऑल टाइम हाई बनाया है। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 71913.07 और निफ्टी ने 21593.00 का स्तर छुआ। वहीं इससे पहले सेंसेक्स 210 अंक की तेजी के साथ 71647 के लेवल पर खुला। निफ्टी में भी 98 पॉइंट की तेजी रही। ये 21543 के स्तर पर ओपन हुआ।