शिवराज बोले- मैं अब केंद्र में भी रहूंगा जो पार्टी तय करेगी वो काम करूंगा | EMS TV 19-Dec-2023 #shivrajsinghchouhan #delhi #jpnaddabjp दिल्ली में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एक कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी मेरे लिए जो भी भूमिका तय करेगी वह काम मैं करूंगा। मैं राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहूंगा। यदि आप किसी बड़े मिशन पर काम कर रहे हैं तो पार्टी ही तय करती है कि आप कहां काम करेंगे। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शिवराज का यह पहला दिल्ली दौरा है। वे नड्डा के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे। नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों में करीब 1 घंटे तक चर्चा हुई। इस मुलाकात के बाद शिवराज ने X पर लिखा राष्ट्र उत्थान लोक कल्याण एवं जनसेवा के विषय में चर्चा हुई। सेवा ही संकल्प है के ध्येय के लिए भाजपा के हम समस्त कार्यकर्ता समर्पित हैं। #shivrajsinghchouhan #delhi #jpnaddabjp #madhyapradeshnews #vidhansabha2023 #hindinews