दरअसल मध्यप्रदेश के सागर जिले के बंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगथर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक किसान को अपने खेत में तेंदुए की मौजूदगी दिखाई दी। जानकारी के अनुसार किसान की ट्राली खेत में खड़ी हुई थी। देर रात जब किसान खेत की रखवाली के लिए पहुंचा तो उसने देखा कि ट्राली के ऊपर एक तेंदुआ बैठा हुआ है। तेंदुए को देखते ही किसान घबरा गया और जान बचाने के लिए वहां से भागते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगा— “भागो तेंदुआ है।” किसान की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी सतर्क हो गए।घटना की सूचना तत्काल वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। वन विभाग द्वारा तेंदुए की मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है वहीं ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन तेंदुए की मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।