छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिली है। 5 लाख की इनामी महिला नक्सली भूमिका उर्फ गीता ने धमतरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया। वह नगरी एरिया कमेटी की सदस्य और गोबरा एलओएस की कमांडर थी। पुलिस के अनुसार माओवादी विचारधारा से मोहभंग और शासन की आत्मसमर्पण–पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उसने मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल दवाइयों की आड़ में चल रहे नशीली टेबलेट सप्लाई सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 17808 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एक टाटा सफारी वाहन और 5 मोबाइल फोन जब्त किए हैं जिनकी कुल कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में 4 मेडिकल स्टोर संचालक और 1 मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि नशीली टेबलेट जबलपुर से कोरियर और बस के माध्यम से रायपुर मंगाई जा रही थी। पुलिस ने सभी संबंधित मेडिकल स्टोर सील करने और उनके लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही कोरियर कंपनियों और बस संचालकों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। गरियाबंद जिले के अंदरूनी शोभा जंगल क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। ई-30 जिला पुलिस 207 कोबरा और 65 व 211 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम विशेष अभियान पर निकली थी। सूचना के आधार पर सर्चिंग के दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की जिसका सुरक्षाबलों ने जवाब दिया। पुलिस को भारी पड़ता देख 8 से 10 नक्सली अपना सामान छोड़कर अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों की बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद कर नष्ट की गई है। क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने BJP और केंद्रीय एजेंसियों पर निशाना साधा। बघेल ने कहा कि BJP के नेता खुद मान रहे हैं कि कवासी लखमा निर्दोष हैं फिर भी उन्हें एक साल से ED और EOW ने जेल में रखा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर लखमा निर्दोष हैं तो FIR और कार्रवाई क्यों की गई। भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि ED ने अब तक लखमा की ओर से दिए गए जवाब पर रिप्लाई दाखिल नहीं की है और BJP नेताओं से घड़ियाली आंसू बहाना बंद करने को कहा।