टूटे पुल का जल्द निर्माण कराने आदिवासी विकास परिषद ने की मांग राष्ट्रवादी चालक सेवा संगठन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया स्वागत मानदेय भुगतान में देरी से आशा कार्यकर्ताओं में आक्रोश लेखापाल पर अभद्रता का आरोप जिले मेंं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आज भी बैगा आदिवासी बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे है। इस क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा के अलावा पेयजल की समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है। मंगलवार को मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद जिला शाखा बालाघाट एवं युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शुभम उइके के नेतृत्व में गढ़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत माना के ग्राम लपटी के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर टूटे हुये पुल का शीघ्र निर्माण कराने की मांग की है। इस दौरान आदिवासी ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी इस समस्या का निराकरण किये जाने आवेदन निवेदन किया गया। लेकिन अब तक समस्याओं से निजात नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि शीघ्र हमारी गंभीर मांगों पर अमल नहीं किया गया तो हमें आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा। राष्ट्रवादी चालक सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार मलिक व संगठन के संस्थापक रघुवर जी विश्वकर्मा का मंगलवार को बालाघाट आगमन हुआ। जिनकी मौजूदगी में राष्ट्रवादी चालक सेवा संगठन के जिला पदाधिकारियों की बैठक स्थानीय मोतीउद्यान में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष व संगठन के संस्थापक का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। बैठक में वाहन चालकों की समस्याओं व विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। तत्पश्चात् कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया। इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिक ने बताया कि ड्रायवरों के अनावश्यक चालान काट दिया जाता है। चालकों को प्रताडि़त किया जाता है और समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है। जिससे आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने वाहन चालकों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है। आशा कार्यकर्ताओं व आशा पर्यवेक्षकों का करीब ५-६ माह से मानदेय का भुगतान नहीं होने से उन्हें आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मानदेय के लिये लेखापाल मेडम से चर्चा करने पर उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। जिससे आशा कार्यकर्ताओं व आशा पर्यवेक्षकों में आक्रोश पनप रहा है। मंगलवार को खैरलांजी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं व आशा पर्यवेक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन देकर बकाया मानदेय का भुगतान शीघ्र कराये जाने व आशा पर्यवेक्षकों से खैरलांजी विकासखंड की लेखापाल मेडम द्वारा की गई अभद्रता को लेकर लेखापाल पर उचित दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। बालाघाट कलेक्टर श्री मृणाल मीना द्वारा प्रत्येक मंगलवार को सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की रेंडम समीक्षा की जाती है। इसी क्रम में 06 जनवरी को 18 शिकायतों की समक्ष में सुनवाई की गई। नगरीय क्षेत्र बालाघाट की सुनवाई के दौरान जल प्रदाय व अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पाई गई। इस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बी.डी. कतरोलिया उपयंत्री ज्योति एवं प्रीति का दो दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। कई शिकायतों का मौके पर निराकरण कराया गया। कलेक्टर ने अवैध नल कनेक्शन काटने और अतिक्रमण पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।