कांग्रेस विधायक नितेंद्र सिंह राठौड़ का बयान | EMS TV 19-Dec-2023 #madhyapradeshnews #kamalnath #jitupatwari मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटकर अब अध्यक्ष पद की कमान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को दी गई है हालांकि जीतू पटवारी इस बार विधानसभा का चुनाव हार गए हैं । जीतू पटवारी कांग्रेस के युवा नेता हैं । उनके नेतृत्व को लेकर कांग्रेस विधायक जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन से नई ऊर्जा आएगी क्योंकि जीतू पटवारी एक युवा नेता है युवा नेता होने के साथ वह ऊर्जावान है उनकी ऊर्जा और नेतृत्व का फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलेगा । #madhyapradeshnews #kamalnath #jitupatwari #पूर्व_मुख्यमंत्री_कमलनाथ Subscribe Our Channel : / emstvindia .