विधानसभा से हटाई गई जवाहरलाल नेहरू की फोटो | EMS TV 19-Dec-2023 #vidhansabha2023 #hindinews #mpnews मध्य प्रदेश विधानसभा से भारत के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर को हटा दिया गया है । मध्य प्रदेश विधानसभा में अभी तक महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर लगी हुई थी । लेकिन इस सत्र में जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर को हटाकर भारत के संविधान निर्माता और देश के पहले कानून मंत्री स्वर्गीय भारत रत्न प्राप्त डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो को लगाया गया है । फोटो हटाए जाने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और विधायक वाला बच्चन ने बयान देते हुए कहा - कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार यह उनकी छोटी मानसिकता का उदाहरण है । जबकि जवाहरलाल नेहरू की फोटो को हटाए बगैर भी बाबासाहेब अंबेडकर की फोटो को लगाया जा सकता था तो वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह बाबा साहब अंबेडकर को मानते हैं या नहीं । #vidhansabha2023 #hindinews #mpnews