6.2 तीव्रता का भूकंप! 116 लोगों की मौत 6.2 तीव्रता का भूकंप! 116 लोगों की मौत चीन के गांसू-किंघाई प्रांत में 6.2 तीव्रता का भूकंप चीन के नॉर्थ वेस्ट में गांसू और किंघाई प्रांतों में सोमवार (18 दिसंबर) की रात भूकंप आया। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.2 थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के झटके पाकिस्तान तक महसूस किए गए। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक दोनों प्रांतों में करीब 116 लोगों की मौत हुई है जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। गांसू में 105 और पड़ोसी प्रांत किंघाई में 11 लोग मारे गए हैं। गुजरात से अयोध्या- 33 साल बाद फिर रथयात्रा 1990 के दशक की रथयात्रा की ही तरह एक और रथयात्रा गुजरात से 8 जनवरी को रामनगरी अयोध्या के लिए निकलेगी। यह रथयात्रा गुजरात-MP-UP के 14 शहरों से होते हुए 1400 किमी का सफर तय करेगी और 20 जनवरी को यह रामनगरी अयोध्या पहुंचेगी। सीट शेयरिंग सांसदों के निलंबन पर चर्चा संभव I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक आज यानी 19 नवंबर को दिल्ली के एक होटल में होगी। इसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे। संसद के शीतकालीन सत्र का 12वां दिन आज संसद के शीतकालीन सत्र का आज 12वां (19 दिसंबर) दिन है। दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। लोकसभा में सुरक्षा चूक को लेकर आज लगातार पांचवें दिन हंगामा होने के आसार है। साथ ही 78 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर भी हंगामा हो सकता है। कांग्रेस ने सांसदों के निलंबन पर कहा- सरकार लोकतंत्र पर हमला कर रही है। शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार को तेजी शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 164 अंक की तेजी के साथ 71479 के लेवल पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 59 पॉइंट की तेजी है। ये 21477 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और सिर्फ 2 में गिरावट देखने को मिल रही है।