1. संगठन में नई नियुक्ति से असंतोष शुरू हुआ इस्तीफों का दौर जिले में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया है। छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले की सातों विधानसभा सीट पर कांग्रेस विजयी रही है। इसके बाद कांग्रेस संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा बीते दिनों ब्लाक प्रभारी पर्यवेक्षक और ब्लाक अध्यक्ष पद में नई नियुक्तियां कर दी गई है जिसके चलते अब संगठन मेें अंसतोष पनप रहा है। परिणामस्वरूप इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। बीते दिनों जहां चौरई में कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों द्वारा थोक में इस्तीफे दिए गए थे वहीं अब बिछुआ विकासखंड में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा गया है। 2. सीएम हेल्प लाइन में लापरवाही कलेक्टर ने जारी किया नोटिस सीएम हेल्प लाइन में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को कलेक्टर मनोज पुष्प ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सोमवार को समय सीमा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान प्रकरणों का समय पर निपटारा नहीं करने वाले अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है साथ ही समय सीमा पर प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। 3. पानी टंकी बनी वॉलमैन के लिए शराब का अड्डा सिवनी प्राणमोती स्थित महात्मा गाँधी वार्ड में वॉलमैन के देर रात शराब पीने का वीडियो सामने आया हैं जिसमे वॉलमैन पीते व नशे में लहराते साफ दिखाई दे रहा हैं जानकारी हैं की वॉलमैन विजय पटेल पार्षदपति गया प्रसाद वाड़ीबा व अन्य साथियों के साथ अंधेरे के आड़ में शराब पीता है रहवासियों द्वारा मना करने पर अभद्र व्यवहार करता है। 4. खुले में पशु मांस और मछली विक्रय पर हुई कार्रवाई कलेक्टर मनोज पुष्प के आदेश पर नगर निगम अमले द्वारा निगम क्षेत्र में खुले में पशु मांस एवं मछली के विक्रय करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को कलेक्टर द्वारा गठित दल ने शहर के मटन मार्केट क्षेत्र में खुले में पशु मांस एवं मछली का विक्रय करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की गई दल द्वारा मार्केट क्षेत्र में अवैध रूप से रखे ठेलो एवं गुमठियो को हटाया गया। इसके साथ ही दो दुकनादारो पर कुल 400 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार दृष्टि चौबे कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोलानी राजस्व अधिकारी साजिद खान फूड इंस्पेक्टर दिनेश गर्ग सहित स्वच्छता निरीक्षक एवं अतिक्रमण दल के सदस्य उपस्थित रहे। 5. आवासीय पट्टे देने दिया ज्ञापन वर्षों से नजूल की भूमि पर निवासरत परिवारों को आवासीय पट्टे दिए जाने की मांग को लेकर वार्ड क्रमांक 9 मोहरली के निवासी रघुवीर उइके कृष्णा उइके सजनलाल रीना ग्यारसिया व रामप्रकाश सहित अन्य लोगों ने सोमवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। ज्ञापन सौंपते समय फिरोज खान सपना वर्मा रसीदा खान शानू कुरैशी इरफान मंसूरी व अशफाक कुरैशी सहित अन्य पदाधिकारी व वार्डवासी उपस्थित रहे। 6. भाजपा का चिकित्सा शिविर 25 दिसंबर को प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस पर जिला भाजपा कार्यालय में विशाल स्वास्थ्य शिविर का का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में आंखों की जांच मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन सभी प्रकार की सर्जरी हड्डी के रोग एवं ऑपरेशन होम्योपैथी फिजियोथेरेपी के माध्यम से क्रोनिक डिजीज का इलाज होगा साथ ही दवाईयां भी निःशुल्क दी जाएंगी। इस शिविर में लायंस हॉस्पिटल परासिया तथा छिंदवाड़ा के जाने माने सर्जन एवं विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। 7. जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज बना विजेता शासकीय पेंच व्हेली महाविद्यालय के तत्वाधान में खेली जा रही जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ईश्वर वाबरिया के आतिथ्य में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा और शासकीय महाविद्यालय सौसर ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद पीजी कॉलेज ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाएं लक्ष्य का पीछा करते हुए सौसर ने सिर्फ 76 रन ही बना सकी और 10 विकेट आउट हो गए। मैच में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नन्दिता त्रिवेदी डॉ नीलेश मेश्राम शरद स्टीफन डॉ जी एस आर नायडू डॉ अनिल सागोडे डॉ अरविंद नाग डॉ जे पी साहू राहुल सागर राजू दुबे सिद्धांत जोशी आदि उपस्थित रहे। 8. नन्हे मुन्ने बच्चे आदिवासियों कि संस्कृतियों से हुए रूबूरू रविवार को ग्राम मेढावानी के बच्चों से राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम ने नन्हे बच्चों से मुलाकात की इस दौरन टीम ने बच्चों के सवालों का जवाब देते हुए ज्ञानवर्धक जानकारी दी। साथ ही श्री सिद्धेश्वर धाम सिहोरा माल श्री बादल भोई आदिवासी राज्य संग्रहालय और धरमतेकड़ी पार्क का भ्रमण किया। आदिवासी संग्रहालय में बच्चों ने अपने जिले के आदिवासी के घर गृहस्थी को जाना साथ ही विभिन्न जनजातियों की संस्कृतियों में शामिल आभूषणों वेशभुसाओं और उनके विभिन्न प्रक्रम को भी जाना। उसके बाद धरमतेकड़ी पार्क में कई प्रकार के खेल राइडिंगऔर स्विमिंग पूल में वोट का भी आनंद लिया।