Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Dec-2023

बंद पड़े गर्रा ओपन केप में धान का भंडारण प्रारंभ करने हमालों ने उठाई आवाज मछली मार रहे प्रौढ़ को तेंदुए ने हमला कर बनाया शिकार लालबर्रा मंडी सचिव को वाहनों की इंट्री नही करना पड़ा भारी जिला हमाल मजदूर महासंघ बालाघाट द्वारा बंद पड़ी गर्रा ओपन केप में धान का भण्डारण पुन: भण्डारण प्रारंभ किये जाने की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को ज्ञापन दिया गया। इस संबंध में गर्रा केप गोदाम के मुकदम उमाशंकर लिल्हारे ने बताया कि हमारे १५० हमाल विगत १५ वर्षो से गर्रा गोदाम और ओपन केप में धान भण्डारण व उठाव का काम करते थे। जो गत तीन वर्ष से बंद पड़ा हुआ है। जिसके चलते सभी हमालों को रोजी रोटी के लिये भटकना पड़ता है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र केप में धान का भण्डारण प्रारंभ करने गुहार लगाई है। मांग पूरी नहीं होने पर हमालों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। लामता विकास परियोजना निगम के अंतर्गत ग्राम धापेवाड़ा में खेत कछार के समीप नदी में मछली मार रहे ५० वर्षीय प्रौढ़ को तेंदुए ने हमला कर अपना शिकार बना लिया। मृतक ग्राम धापेवाड़ा वार्ड ३ निवासी प्रताप पिता बैसाकू उइके है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रताप गांव के ही शांतिलाल नगपुरे के खेत कछार को अधिया में लेकर खेती बाड़ी का कार्य करता था। जो रोज की तरह सोमवार की सुबह करीब ६ बजे खेत गया था। खेत के समीप ही नदी घाट में छड़ी से मछली मारने बैठा था। तभी प्रताप को तेंदुए ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जब मृतक की पत्नी बुद्धो बाई खेत पहुंची तो पति दिखाई नहीं दिया जिससे वह नदी किनारे गई जहां पर प्रताप का शव लहू-लुहान पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना महिला ने गांव में आकर दी। जिससे ग्रामीणजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना वन अमला व पुलिस को दी गई। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने टीएल बैठक से पूर्व उपार्जन समिति की बैठक में उपार्जन संबंधी कार्यो की सुक्ष्मता से समीक्षा करते हुये इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कई जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। उन्होंने मंडी सचिव लालबर्रा से वाहनों की इंट्री आदि के मामले में पुछताछ करते हुये कहा कि हर गाड़ी की इंट्री मिलनी चाहिये साथ ही पोर्टल पर भी इसकी विधिवत इंट्री हो। मंडी सचिव द्वारा वाहनों की प्रॉपर इंट्री नही करने पर निलंबन का नोटिस जारी करने का निर्देश दिये है। इसके अलावा परसवाड़ा मार्केटिंग को भी नोटिस जारी करने को कहा है। वहीं १०० प्रतिशत मीलर्स से अनुबंध नही हो पाने के कारण डीएमओ हिरेंद्र रघुवंशी को भी नोटिस जारी किया है।