1. कुएं में गिरे बाघ की मौत जान बचाने घन्टो तक करता रहा प्रयास पांढुर्ना के ग्रामीण अंचल में पिछले लम्बे समय से आंतक मचा रहे बाघ की कुंए में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाघ महाराष्ट्र की सीमा में स्थित पांढुर्ना विकासखंड के बड़चिचोली गांव के जूनापानी में एक खेत के कुएं में गिर गया था जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार किसान जब्बार खान सुबह खेत में पानी बगाने के लिए कुंए की मोटर चालू करने पंहुचा तो उसको बाघ कुंए में छटपटाता नजर आया। घन्टो तक बाघ तैरता रहा लेकिन जब तक वन अमला मौके पर पहुंचा थकान होने से बाघ की मौत हो गई। इसके बाद वनाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बाघ का शव कुंए से बाहर निकलवाया और पंचनामा बनाकर बाघ का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। 2. अमरवाड़ा पहुंची सीबीआई टीम ने की नर्सिंग कॉलेज की जांच हाईकोर्ट द्वारा प्रदेश भर में नियम विरुद्ध तरीके से चल रहे नर्सिंग कॉलेजों की जांच किये जानें के निर्देश सीबीआई को दिए हैं। इसी क्रम में छिंदवाड़ा जिले मव भी सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है जिसमे दो दिनों पूर्व परासिया बायपास रोड काराबोह स्थित S A K नर्सिंग साइंस कॉलेज में सीबीआई द्वारा जांच की गई थी जिसके बाद आज अमरवाड़ा में ओरियंटल नर्सिंग कॉलेज में सीबीआई की टीम जांच करने पहुंची थी। जिसमें कॉलेज की गतिविधियों सहित अन्य चीजों पर बारीकी से जांच की गई। 3. फिश हाउस में चोरों ने किया हाथ साफ परासिया रोड नोनिया कर्बल स्थित वार्ड नंबर 45 साईं मंदिर के बाजू में बाला जी फिश हाउस में शनिवार और रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर हजारों की चोरी को अंजाम दे दिया। जानकारी है कि नगद रुपए में लगभग 22 हजार रुपये व वीडियो कैमरा एवं विदेशी पक्षियों को चुराकर ले गए। घटना के बाद दुकान संचालक ने शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच कर रही है। 4. राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 16 केंद्रों में हुई सम्पन्न राज्य सेवा द्वारा आज पीएससी परीक्षा आयोजित की गई जिसमें पहली पाली में लगभग 5 हजार से अधिक प्रतिभागी एग्जाम में शामिल हुए वही 1500 से अधिक अभ्यर्थी शामिल नही हुए। परीक्षा रविवार को सुबह और दोपहर की दो पाली में आयोजित की गयी जिसमे 16 केंद्रों में कड़ी निगरानी के साथ दो घन्टे के समय सीमा में परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा में पर्यवेक्षक के रूप में रिटायर आईएएस अधिकारी कृष्ण मोहन गौतम शामिल हुए। इनकी उपस्थिति में परीक्षा का आयोजन किया गया। वही 6 अधिकारियों का उडऩदस्ता बनाया गया। जिसमें तीन एसडीएम और तीन तहसीलदार शामिल थे जो सभी केंद्रों में जाकर अभ्यर्थियों पर पैनी नज़र रख रहे थे। 5. 200 से अधिक वाहनों पर हुई चलानी कार्यवाही शहर में यातायात व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर वाहनों की जाँच लगातार की जा रही है इसी क्रम में आज 238 चालान काटे गए जिसमें 87400 रुपए जुर्माना वसूला गया। 6. संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में चल रही है। जो कल ही देश के पांच राज्य में प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। जिसे आज भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ग्राम पंचायत रामगढ़ी और पखड़िया पहुंचे और कार्यक्रम को सबोधित किया इस अवसर पर ग्रामीणों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा हितग्राहियों को चैक आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। 7. पुलिस लाइन में आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर हर समय समाज और देश के लिए अपनी ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों के लिए आज पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल में विवांता हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमे पुलिसकर्मियों के परिवार सहित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी एवं उनके परिवार ने पहुंचकर जांच करवाई एवं शिविर का लाभ उठाया। 8. वैश्य समाज के आजीवन सदस्यों का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न रविवार को वैश्य समाज द्वारा आजीवन सदस्यों का जिला स्तरीय सम्मेलन होटल जेपी इन में आयोजित किया गया। जिसमे समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं समाज के उत्थान के लिए विशेष अतिथियों द्वारा उपस्थित समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए वर्तमान में मौजूदा हालात और भविष्य में समाज के युवाओं के लिए दिशा निर्देश दिए। 9. नाग दिवाली पर शिव-गजानन मंदिर में हुआ भव्य आयोजन संत गजानन गुणगान मंडल विवेकानंद कॉलोनी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नाग दीपावली के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। संत गजानन गुणगान मंडल के संचालक आनंद बक्षी ने बताया कि सुबह 8 बजे आचार्य किशोर तातेकर पंडित नारायण दृवेदी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से देवी देवताओं का अभिषेक मुकुंद पवनिकर रजनीकांत बाजपेयी सुभाष समार्थ विजय जोशी शरद जामठे के हस्ते अभिषेक सम्पन्न हुआ। जिसके बाद शाम 4 बजे गजानन मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई और वंश वृद्धि की कामना एवं संतान की सुख सम्रद्धि हेतु महिलाओं द्वारा दीपक लगाकर मंदिर को दीपों से सजाया गया एवं महाप्रसाद वितरण किया गया। 10. सेंट्रल बैंक परिवार ने किया गैट टू गैदर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का पारिवारिक गेट टूगेदर कार्यक्रम श्रीजी रिसोर्ट में किया गया जिसमें क्षेत्रीय प्रमुख आर एस मीणा ने संस्था के संस्थापक सर सोराबजी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में परिवार के सदस्यों के बच्चों ने ड्राइंग प्रतियोगिता गीत गायन डांस में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी एवं आभार व्यक्त कर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया। 11. राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस का हुआ आयोजन पेंशनर्स सदन में मध्यप्रदेश पेंशनर्स समाज द्वारा आज बड़े हर्ष उल्लास के साथ राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस मनाया गया एवं भविष्य के लिए रणनीति तैयार की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित हुए एवं अतिथियों सहित सदस्यों को सम्मानित किया गया।