Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Dec-2023

25 एकड़ में 11 सीसीटीवी से निगरानी कर रहा मंडी प्रबंधन कुसमैली मंडी से अनाज चोरी के प्रयासों की दो दिनों में दूसरी घटना सामने आई है जहां मंडी प्रबंधन की नाकामी साफ नजर आ रही है। जानकारी है कि 52 एकड़ में फैले मंडी प्रांगड़ का वर्तमान में 25 एकड़ में उपयोग किया जा रहा है। जिसमे अभी तक सिर्फ 11 सीसीटीवी कैमरे ही लग पाए हैं। मंडी में हुई चोरी की घटना से यह साफ होता है कि मंडी प्रबंधन कितना सुस्त है वहीं अफसर 25 एकड़ में लगे 11 कैमरों से निगरानी रख उचित प्रबंधन के झंडे गाड़ रहे हैं। चोरी के बाद अब लोगों में यह शंका है कि कुछ दिनों पहले लगी आग भी किसी बदमाशों द्वारा ही लगायी गयी होगी। घटना के बाद मंडी व्यापारियों ने अल्टीमेटम दिया है कि रविवार तक सीसीटीवी न लगाए जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। कार से कछुए की तस्करी करते दो आरोपी पकड़ाए रावनवाडा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तेंदूखेडा तिराहा पलटवाडा मे एक कार से कछुए की तस्करी कर रहे दो लोगों को हिरासत में लिया जिनके पास से दो कछुए बरामद किए गए। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गश्त के दौरान ग्राम हरनभटा में ग्रे रंग की रिनाल्ड कम्पनी की डस्टर कार क्र.MH03BC3549 जिसमे ब्लेक फिल्म लगी हुई थी। पुलिस वाहन को देखकर चालक द्वारा तेजी से कार भगाने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा व चैक किया गया तो एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। अन्य दो आरोपी को हिरासत में लिया गया जिसके पास से एक भूरे रंग एवं एक लाल रंग के दोनो थैलो मे 01-01 कछुआ जिसका वजन लगभग 03-03 किलोग्राम किमती करीब कुल 14 हजार रू. के जीवित अवस्था मे पकड़ा गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आज चौरई बना विजेता शासकीय पेंचव्हेली महाविद्यालय के तत्वाधान में खेली जा रही जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज शासकीय महाविद्यालय चौरई और शासकीय महाविद्यालय हरई के मध्य खेला गया जिसमे शानदार प्रदर्शन करते हुए चौरई विजेता बना। इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नन्दिता त्रिवेदी डॉ नीलेश मेश्राम डॉ एस व्ही के एस सिंह सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे। मैच में निर्णायक संजय करमरकर और दिनेश भावरकर स्कोरर नईम खान संजय वामने रहे संगठन सचिव डॉ मुकेश सोनी ने बताया कि कल आई पी एस छिंदवाड़ा एवं शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के मध्य मैच खेला जाएगा शटर का ताला तोड़कर ज्वेलर्स की दुकान में हजारों की चोरी कुंडीपुरा थाना की धरमटेकडी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सारना में अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार शुक्रवार की देर रात एक ज्वेलर्स की दुकान पर दवा बोलने का मामला सामने आया था जहां से हजार रुपए का माल और नगदी पर हाथ साफ कर दिया था जिसकी सूचना मिलते ही धरमटेकडी चौकी पुलिस घटना स्थल पहुंची और मौका मुआयना किया। देर रात हुई चोरी के समय के वारदात की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस अब आरोपियों को तलाश रही है। महापौर से मिले मांस विक्रेता सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर संपूर्ण प्रदेश सहित छिंदवाड़ा जिले में चिकन मछली व्यापारियों की दुकानों को नगर पालिक निगम द्वारा हटाया जा रहा है। जिस पर स्थानीय व्यापारियों ने आज नगर निगम महापौर विक्रम आहाके सेे मिलकर समस्या सुनाई। व्यापारियों का कहना है कि लंबे समय से व्यवसाय करते आ रहे हैं और शासन से इसके पहले भी व्यवस्थापन की मांग कर चुके हैं परंतु व्यवस्थापन नहीं किया गया और प्रशासन द्वारा बिना व्यवस्थापन के दुकानें हटाया जा रहा है। जिससे परिवार के पालन पोषण की समस्या खड़ी हो जायेगी । जिसके बाद महापौर नेे समस्त व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि वे प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर व्यापारियों की समस्याओं का उचित निराकरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने अन्य राज्यो सहित छिंदवाड़ा के 12 प्रचार रथ को दिखाई हरि झंडी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के प्रचार रथों को रवाना किया जिसके सीधे प्रसारण को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों अधिकारियों स्व-सहायता समूह की महिलाओं लाड़ली बहना सेना की महिलाओं और अन्य नागरिकों द्वारा देखा व सुना गया। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव इस कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से उज्जैन जिले से शामिल हुये। यह प्रचार रथ इन राज्यों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर भारत सरकार और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही हितग्राहियों को लाभान्वित भी करेंगे। जिसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा वर्च्युअल रूप से अन्य राज्यों सहित छिंदवाड़ा के 12 प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया संबंधी दी गई जानकारी राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के पंजीयन का अनुपात बढ़ाने के उद्देश्य से कॉलेज चलो अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीचंद के नेतृत्व में प्रोफेसर महेंद्र साहू व शैलेंद्र कुमार मोरे द्वारा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा में कक्षा 11 वीं व 12 वीं की छात्राओं को कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य वसंत कुमार सनोड़िया ने बताया कि संस्था की छात्राओं को कॉलेज में संचालित विभिन्न पाठ्यकमों की विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही एन.ई.पी. 2020 और कैरियर संबंधी मार्गदर्शन भी दिया गया । विषयों के चयन और अध्ययन जारी रखने में आने वाली बाधाओं का सामना नहीं करना पड़े इस संबंध में भी पूरी प्रक्रिया समझाई गई और विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों की जानकारी दी गई ।