राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे सेलिब्रिटीज 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है। इसी दिन राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। कार्यक्रम बहुत भव्य होने वाला है। इसमें फिल्मी जगत से भी कई बड़े सितारों को न्योता दिया गया है। फिलहाल 18 लोगों के नाम सामने आए हैं जिन्हें इस कार्यक्रम में बुलाया जा रहा है। डेविड धवन के साथ चौथी फिल्म के लिए तैयार वरुण हिट फिल्म मैं तेरा हीरो जुड़वा 2 और कुली नं 1 के बाद वरुण धवन फिर एक बार पिता डेविड धवन के साथ काम करने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी होने वाली है जिसकी शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू की जाएगी। फिल्म में वरुण के अलावा भी 2 हीरो और 2 बड़ी एक्ट्रेसेस होने वाली हैं। शराब और पान ब्रांड का प्रचार नहीं करेंगे अल्लू साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2: द रूल को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक्टर के फैंस उनकी आगामी फिल्म पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में पुष्पा स्टार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि उन्होंने शराब और पान ब्रांड की पेशकश को ठुकरा दिया है।