शेयर बाजार! तूफानी तेजी जारी Sensex अब 71000 के पार शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार जारी भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी मार्केट के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले और रॉकेट की रफ्तार से भागने लगे. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 400 अंक से ज्यादा चढ़कर 71000 के पार निकल गया तो वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने भी नया ऑल टाइम हाई लेवल छुआ है. लोकसभा घुसपैठ केस के मास्टरमाइंड ललित का सरेंडर संसद में घुसपैठ केस के मास्टरमाइंड ललित मोहन झा ने गुरुवार देर रात दिल्ली पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने ललित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह महेश नाम के एक व्यक्ति के साथ दिल्ली के कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन पहुंचा था। मणिपुर हिंसा 64 लोगों के शव परिजन को सौंपे मणिपुर में मारे गए 64 लोगों के शव कड़ी सुरक्षा के बीच उनके परिजन को सौंप दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि मई में जातीय हिंसा का शिकार लोगों के शव मॉर्चुरी (मुर्दाघर ) में रखे थे। आदिवासी एकता समिति ने अंतिम संस्कार के लिए शुक्रवार को सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक सदर हिल्स कांगपोकपी में 12 घंटे के पूर्ण बंद का आह्वान किया। समिति ने आम जनता से सहयोग करने की अपील की। सांसदों के निलंबन पर हंगामे के आसार संसद के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार (15 दिसंबर) को दसवां दिन है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। आज भी दोनों सदनों में संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर जोरदार हंगामे के आसार हैं।