डंकी के फर्स्ट-डे फर्स्ट-शो प्लान कर रहे SRK फैंस क्लब देश में 240 और 50 इंटरनेशनल लोकेशंस पर होगी स्क्रीनिंग शाहरुख खान के फैन क्लब डंकी फिल्म को अलग लेवल पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं रिपोर्ट्स की मानें तो देश के 240 से ज्यादा शहरों में फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो इवेंट होस्ट किए जाएंगे। इतना ही नहीं शाहरुख के फैंस क्लब 50 ओवरसीज लोकेशन में भी इसी तरह का इवेंट होस्ट करेंगे। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसे सेलिब्रेट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एनिमल में बॉबी के भाई बने सौरभ थे एक्टिंग कोच संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर धुंआदार कमाई कर रही है। फिल्म ने ग्लोबली 757.73 करोड़ और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 458.12 करोड़ रुपए की कमाई की है फिल्म में रणबीर कपूर बॉबी देओल और अनिल कपूर के अलावा कई और साथी कलाकारों की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है। RSIFF में पाकिस्तानी फिल्म का सम्मान सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित तीसरे रेड सी अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दुनिया भर के देशों की फिल्मों को पछाड़ते हुए पाकिस्तान के जरार कहन की फिल्म इन फ्लेम्स ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता है गोल्डन यूजर फाॅर बेस्ट फीचर फिल्म का यह अवॉर्ड फेस्टिवल का सबसे बड़ा अवार्ड है जिसमें एक लाख अमेरिकी डाॅलर का कैश प्राइज भी शामिल है। ‘इन फ्लेम्स’ जरार कहन की पहली ही फिल्म है। तृप्ति डिमरी की अगली फिल्म के सेट से फोटोज लीक एनिमल में जोया का किरदार निभाकर नेशनल क्रश बनीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की अगली फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। इन तस्वीरों में तृप्ति फिल्म के लीड एक्टर विक्की कौशल के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं।लीक हुई कुछ तस्वीरों में विक्की तृप्ति को अपनी बाहाें में उठाए हुए हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में दोनों एक्टर्स फिल्म के क्रू के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं।