लोकसभा घुसपैठ केस में 8 सुरक्षाकर्मी सस्पेंड PM ने मंत्रियों के साथ मीटिंग आरोपियों ने संसद में घुसने का डेढ़ साल पहले प्लान बनाया था 13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ मामले में संसद सचिवालय ने 8 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किए गए सुरक्षाकर्मियों के नाम रामपाल अरविंद वीर दास गणेश अनिल प्रदीप विमित और नरेंद्र है आज पीएम मोदी संसद पहुंचे और उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने पहले ही संसद के बाहर की रेकी कर ली थी। सभी आरोपी एक सोशल मीडिया पेज भगत सिंह फैन क्लब से जुड़े थे। संसद की सुरक्षा चूक मामले में लोकसभा में हंगामा: संसद की शीतकालीन सत्र का गुरुवार (14 दिसंबर) को नौवां दिन है। दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने पार्लियामेंट की सुरक्षा में लगी सेंध के मामले में हंगामा किया। राज्यसभा में TMC सांसद वेल में आ गए जिससे स्पीकर जगदीप धनखड़ नाराज हो गए। नारेबाजी के बीच राज्यसभा 12 बजे तक और लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई। संसद सुरक्षा चूक मामले में कूदा आतंकी पन्नू संसद पर आतंकी हमले के 22 साल बाद एक बार फिर सुरक्षा में सेंध मामले में अब खालिस्तानी आतंकी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के गुरपतवंत सिंह पन्नू कूद गया है। संसद में घुसपैठ मामले में महिला सहित पकड़े गए चारों आरोपियों को आतंकी पन्नू ने लीगल एड देने की पेशकश कर दी है। उसने इस मामले में संदेश जारी किया है लेकिन पूरे प्रकरण में उसकी संलिप्तता है इस पर पन्नू ने कोई टिप्पणी नहीं की है। गुजरात से आम आदमी पार्टी के विधायक भयानी ने इस्तीफा दिया गुजरात के विसावदर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक भूपत भयानी ने पार्टी और राज्य विधानसभा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भयानी ने कहा कि वह जनता की सेवा करना चाहते हैं और इस बात से प्रभावित हैं कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने काम से देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। भयानी BJP में जा सकते हैं। दिल्ली के गोदाम में आग लगी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में बुधवार रात एक गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू किया। गोदाम में मोबाइल टॉयलेट मिनी बसें आदि रखे जाते हैं। ज्यादातर सामान प्लास्टिक का होने से आग तेजी से फैल गई। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है