Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
13-Dec-2023

संसद हमले के 22 साल उपराष्ट्रपति-स्पीकर ने दी श्रद्धांजलि जवानों ने साढ़े चार घंटे तक आतंकियों से लोहा लेकर सभी को मार गिराया 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए आतंकी हमले को आज 22 साल हो गए हैं। संसद के शीतकालीन सत्र के आज आठवें दिन (13 दिसंबर) की कार्यवाही शुरू होने से पहले PM मोदी समेत कई नेताओं और सांसदों ने हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद PM मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शहीदों के परिवार से मुलाकात की। अननेचुरल सेक्स और एडल्ट्री अपराध नहीं संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन (12 दिसंबर) गृह मंत्री अमित शाह ने मानूसन सत्र में पेश किए तीनों क्रिमिनल बिल वापस ले लिए। इनकी जगह कुछ सुधारों के साथ तीनों नए विधेयक फिर लोकसभा में पेश किए। भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य संहिता को पहली बार 11 अगस्त को संसद में पेश किया गया था। बॉम्बे HC बोला- फ्रीडम ऑफ स्पीच की सीमा तय बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक सुनवाई के दौरान फ्रीडम ऑफ स्पीच पर कमेंट करते हुए कहा- इसकी एक सीमा होती है। अगर कहीं कोई भड़काऊ बात सामने आती है तो उसे तुरंत खत्म करना चाहिए। हम आगे के परिणामों पर इंतजार नहीं कर सकते जस्टिस मिलिंद जाधव की सिंगल बेंच ने मंगलवार को ऑटो पार्ट्स निर्माता कंपनी हिताची एस्टेमो के एक कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश को बरकरार रखते हुए यह टिप्पणी की। शाम 4 बजे शपथ समारोह रायपुर में आज छत्तीसगढ़ की नई सरकार का भव्य शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। दो बजे की जगह अब शाम चार बजने होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे। साथ ही गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई बड़े दिग्गज नेता भी शपथ ग्रहण में शामिल हो रहे हैं। यह समारोह साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में हो रहा है।