Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-Dec-2023

राज्यपाल का दावा- CM मुझे मारने लोग भेज रहे केरल गवर्नर का दावा- CM मुझे मारने लोग भेज रहे केरल गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को दावा किया कि राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन उन्हें शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वे साजिश रच रहे हैं और लोगों को भेज रहे हैं। आरिफ मोहम्मद ने पुलिस पर भी राज्य सरकार की असंवैधानिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया। संसद के शीतकालीन सत्र का सातवां दिन संसद के शीतकालीन सत्र का आज सातवां दिन है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। संसद में आज भी कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर छापों में मिले 354 करोड़ धारा 370 पर फैसला बरकरार रखने और पेरियार के विचारों के संसद में पहुंचने पर हंगामा हो सकता है। तेलंगाना सीएम ने सस्पेंड डीजीपी को बहाल किया तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हाल ही में सस्पेंड किए गए पुलिस प्रमुख अंजनी कुमार को बहाल कर दिया है। अंजनी 3 दिसंबर को काउंटिंग के दिन जब कांग्रेस जब बहुमत मिलने की तरफ बढ़ रही थी तब अंजनी रेवंत से मिलने पहुंचे थे। चुनाव आयोग ने अंजनी के इस कदम को आचार संहिता का उल्लंघन माना था। नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है। 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसमें मोहन यादव मुख्यमंत्री के रूप में और जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। संभावना है कि कुछ विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।