भाजपा सांसदों का संसद परिसर में तख्तियां लेकर प्रदर्शन भाजपा सांसदों का संसद परिसर में प्रदर्शन संसद के शीतकालीन सत्र का आज 11 दिसंबर को छठा दिन है। भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। इसमें झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर 300 करोड़ कैश मिलने का विरोध जताया। वहीं संसद में आज महुआ मोइत्रा के मुद्दे पर भी हंगामा हो सकता है। झारखंड CM हेमंत सोरेन को ED ने भेजा छठा समन जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को छठी बार समन जारी किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 12 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांचवां समन जारी कर 4 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश दिया है। जमीन घोटाला में प्रवर्तन निदेशालय लगातार हेमंत सोरेन को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुला रही है लेकिन हेमंत सोरेन ED के समन के खिलाफ होईकोर्ट पहुंचे हैं। साउथ कोरिया में अमेरिकी सेना का फाइटर जेट क्रैश साउथ कोरिया में सोमवार सुबह अमेरिकी सेना का F-16 फाइटर जेट ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हो गया। हादसे में पायलट की जान बच गई। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक अमेरिकी जेट ने गन्सन के एक हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। इसके बाद वो क्रैश होकर समुद्र में गिर गया। गन्सन शहर राजधानी सियोल से 178 किलोमीटर दक्षिण में है। आग लगने से 30 इलेक्ट्रिक मीटर और कार जली महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सोमवार तड़के एक सात मंजिला इमारत के मीटर बॉक्स रूम में आग लग गई। जिससे पास में लगे 30 इलेक्ट्रिक मीटर जल गए। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। आग फैलने से मीटर बॉक्स रूम के किनारे खड़ी एक कार का भी जल गई। मीटर में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। 19 दिसंबर को होगी I.N.D.I.A ब्लॉक की चौथी बैठक I.N.D.I.A ब्लॉक के नेताओं की अगली बैठक 19 दिसंबर को नई दिल्ली में होगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा- I.N.D.I.A ब्लॉक दलों के नेताओं की चौथी बैठक 19 दिसंबर को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली में होगी।