जूस की दुकान चलाने वाला 24 का लड़का बना मास्टरशेफ विनर मास्टरशेफ इंडिया का ये सीजन लगभग 8 हफ्तों तक चला. इस बार विकास खन्ना रणवीर बरार और पूजा ढींग शो जज कर रहे थे. जजेज की गाइडेंस में मोहम्मद आशिक हर दिन खुद को निखारते गए. आखिरकार वो पल भी आ गया जब उन्होंने मास्टरशेफ इंडिया की ट्रॉफी जीत ली है विक्की-कटरीना की शादी को दो साल पूरे हुए विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए थे। आज दोनों की शादी को दो साल पूरे हो गए हैं हालांकि दोनों की लव स्टोरी भी कमाल की रही है। कॉफी विद करण शो के काउच से शुरू हुआ यह सफर शादी के बंधन में बंधा। विक्की-कटरीना की शादी ने ना सिर्फ दो व्यक्तियों को आपस में जोड़ा है बल्कि दो अलग-अलग ट्रेडिशन को भी एक-साथ कर दिया है। बाबा ने एक्टिंग के बारे में कभी बात नहीं की 1984 में हुई भोपाल गैस ट्रेजेडी पर बेस्ड वेब सीरीज द रेलवे मेन 18 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस 4 एपिसोड की सीरीज को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है। सीरीज में एक तरफ ऐसे 4 आम आदमियों की कहानी दिखाई गई है जो गैस ट्रेजेडी के दौरान दूसरों की जान बचाकर सुपरहीरो बन जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ सिस्टम की नाकामी दिखाई गई है। निमल के बुचर सीन में यूज हुए इलेक्ट्रो पॉप इंस्ट्रूमेंट्स रणबीर कपूर की हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ की सफलता में जानकार फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर यानी बीजीएम की भी अहम भूमिका बता रहे हैं। इसे हर्षवर्धन रामेश्वर ने क्रिएट किया है। उन्होंने इससे पहले इसी फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की ‘कबीर सिंह ’ का बीजीएम भी तैयार किया था