सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की गिरावट शेयर बाजार ने आज यानी गुरुवार (7 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 69350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 80 अंक से ज्यादा की गिरावट है यह 20850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। । बिजनेस स्ट्रैटजी में बदलाव के कारण आज पेटीएम के शेयर में करीब 20% की गिरावट है। भाजपा संसदीय दल की बैठक में मोदी का स्वागत भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज संसद भवन परिसर में संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह समेत कई मंत्री मौजूद हैं। तीन राज्यों में भाजपा की धमाकेदार जीत के बाद पीएम मोदी का स्वागत किया गया गया। बैठक में शामिल नेताओं ने मोदी जी का स्वागत है के नारे भी लगाए। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए मुख्यमंत्री पद के दावेदारों पर चर्चा की संभावना है। तीनों ही राज्यों में अब तक सीएम का ऐलान नहीं हुआ। कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा इस बार युवा चेहरों को सत्ता की बागडोर दे सकती है। ब्रिटेन के राजनीतिक समीकरण बदलते दिख रहे ब्रिटेन के राजनीतिक समीकरण बदलते दिख रहे हैं। यहां के आव्रजन मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने अवैध प्रवासियों को निर्वासित करने की सरकार की रवांडा नीति के साथ मजबूत असहमति के कारण प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। तमिलनाडु के 1.2 करोड़ लोग प्रभावित हुए बंगाल की खाड़ी से उठे मिचौंग तूफान के कारण आई बाढ़ से तमिलनाडु के 1.2 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। चेन्नई तिरुवल्लूर कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिले में सबसे ज्यादा तबाही हुई। गुरुवार को चेन्नई आने-जाने वाली 15 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। 4 दिसंबर से सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं। भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर से कल बाढ़ प्रभावित इलाकों में 23 KG राहत सामग्री पहुंचाई गई। गुरुवार सुबह 5.42 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया असम की राजधानी गुवाहाटी में गुरुवार सुबह 5.42 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। इसमका केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे मिला। भूकंप के चलते किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।