मिचौंग का कहर जारी बाढ़ में फंसे आमिर खान देश के दक्षिणी राज्यों में चक्रवात मिचौंग का कहर जारी है। चक्रवात मिचौंग के कारण आई चेन्नई बाढ़ में तमिल एक्टर विष्णु विशाल के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी फंस गए थे। अब इंटरनेट पर नई तस्वीरें सामने आई हैं। जहां आमिर खान एक रेस्क्यू बोट में नजर आ रहे हैं। विष्णु ने एक्स पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए यह जानकारी दी है। 5वें दिन देशभर में कमाए 38 करोड़ रुपये रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को 38.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 283.74 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में यह फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब पहुंच चुकी है। रणबीर कपूर के बाद अब आलिया भट्ट भी करेंगी एक्शन कोविड काल के बाद से एक्शन जॉनर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जमकर बिजनेस कर रही हैं। पहले ‘पठान’ फिर ‘गदर 2’ इसके बाद ‘जवान’ और अब ‘एनिमल’। इन सभी फिल्मों में दर्शकों ने एक्शन करते हुए एक्टर को खूब पसंद किया है इस जाॅनर की सफलता को देखते हुए मेकर्स अब एक्ट्रेसेस के साथ भी एक्शन फिल्में बनाने की तैयारी कर रहे हैं। नए साल में इसकी शुरुआत आलिया भट्ट से होगी। चर्चा है कि वो बैक-टू-बैक दो एक्शन फिल्में करने वाली हैं।