Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
06-Dec-2023

उथल-पुथल के बीच राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर उठ रहे सवाल राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर उठ रहे सवाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक इंडोनेशिया सहित चार देशों की यात्रा पर जाएंगे। उनकी विदेश यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। यही नहीं इसी हफ्ते विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए हैं जिनमें पार्टी को हिंदी पट्टी के तीन अहम राज्यों-मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में करारी हार झेलनी पड़ी है। इसके अलावा विपक्षी गठबंधन इंडिया में जारी अनबन के कारण पार्टी को बुधवार को होने वाली बैठक टालनी पड़ी है। इस अहम मौके पर राहुल की विदेश यात्रा पर सवाल उठ रहे हैं। मिजोरम गर्वनर से मिले ZPM नेता लालदुहोमा मिजोरम में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के नेता लालदुहोमा ने आज सरकार बनाने का दावा पेश किया। लालदुहोमा ने बुधवार सुबह 10:30 बजे आइजोल के राजभवन में राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति से मुलाकात की ZPM की तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदार लालदुहोमा है। राजपूत करणी सेना ने राजस्थान बंद का ऐलान किया श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है।वहीं इस हत्याकांड के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने राजस्थान बंद का ऐलान किया है। लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार ने बनाया नया हाई शेयर बाजार ने आज यानी बुधवार (6 दिसंबर) को फिर नया ऑल टाइम हाई बनाया है। सेंसेक्स 69673.83 के अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया तो वहीं निफ्टी ने भी 20958.65 का स्तर छुआ। ये लगातार तीसरा दिन है जब सेंसेक्स और निफ्टी ने नया हाई बनाया है। हमास ने बंधकों को छोड़ने से पहले ड्रग्स दिए इजराइल की हेल्थ मिनिस्ट्री ने संसद में बताया है कि हमास ने जो बंधक छोड़े उन्हें रिहाई से पहले ड्रग्स दिए गए थे। दरअसल हमास दुनिया को ये दिखाना चाहता था कि सभी बंधक स्वस्थ और बहुत खुश हैं। इसकी वजह यह थी कि कैद में इनको खतरनाक तरीके से टॉर्चर किया गया था।