Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
04-Dec-2023

लोकसभा में नारे लगे- तीसरी बार मोदी सरकार संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार 4 दिसंबर से शुरू हो गया। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचते ही एनडीए के सांसदों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सांसदों ने नारे लगाए- बार-बार मोदी सरकार। तीसरी बार मोदी सरकार। यह सेशन 22 दिसंबर तक चलेगा। 19 दिन में 15 बैठके होंगी। मिजोरम की 40 सीटों का रिजल्ट मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव का रिजल्ट आज आ रहा है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। अभी तक आए रुझानों में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) 29 सीट पर आगे चल रही है। सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) को 7 सीटों पर बढ़त मिली। वहीं कांग्रेस 1 पर आगे है और 3 सीट पर भाजपा बढ़त बनाए हुए है। एयरफोर्स का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश: इंडियन एयर फोर्स का एक ट्रेनिंग विमान सोमवार सुबह तेलंगाना में क्रैश हो गया। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई। प्लेन मेडक के बाहरी इलाके परिधि रवेली में क्रैश हुआ IAF के मुताबिक विमान में दो पायलट मौजूद थे। जिसमें एक ट्रेनर थे जो नए कैडेट को प्लेन उड़ाना सीखा रहे थे। सोमवार सुबह डिंडिगुल के एयर फोर्स एकेडमी से विमान ने उड़ान भरी और 8:55 बजे क्रैश हो गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक प्लेन कुछ मिनटों में ही जलकर राख हो गया। INDIA गठबंधन की चौथी बैठक 6 दिसंबर को: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की चौथी बैठक 6 दिसंबर को दिल्ली में होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्ष के सभी 28 दलों को मीटिंग के लिए बुलाया है पांच राज्यों (मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ तेलंगाना मिजोरम) में चुनावी नतीजों के बाद विपक्षी दलों की यह पहली बैठक है। इस बैठक में चुनाव नतीजों पर मंथन किया जाएगा। तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश से आज टकराएगा मिचौंग तूफान चक्रवाती तूफान मिचौंग सोमवार दोपहर तक आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है। तूफान के कारण तमिलनाडु के महाबलीपुरम बीच पर समुद्र का स्तर लगभग 5 फीट तक बढ़ गया है भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तमिलनाडु के चेन्नई चेंगलपट्टू तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। व्यासरपाडी और बेसिन ब्रिज के बीच ब्रिज नंबर 14 पर पानी डेंजर मार्क पर पहुंच गया। चेन्नई सेंट्रल से 11 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गईं