Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
01-Dec-2023

15 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी बेंगलुरु में कम से कम 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी इन स्कूलों को ईमेल के जरिए भेजी गई है. बसवेश्वरनगर के नेपेल और विद्याशिल्पा समेत सात स्कूलों को और येलहंका इलाके में स्थित अन्य निजी स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं. पुलिस ने स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए एहतियात के तौर पर धमकी प्राप्त करने वाले स्कूलों से छात्रों को बाहर निकाला और जांच शुरू की. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास के सामने स्थित एक प्ले स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ. पांच राज्यों- वोटिंग की प्रक्रिया 30 नवंबर को पूरी हो गई पांच राज्यों- राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ तेलंगाना और मिजोरम में वोटिंग की प्रक्रिया गुरुवार यानी 30 नवंबर को पूरी हो गई। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। उससे पहले एग्जिट पोल और उसके आधार पर पोल ऑफ पोल्स। मिजोरम में हंग असेंबली का अनुमान इन 5 राज्यों में 8 प्रमुख न्यूज ऑर्गनाइजेशन और सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल किए हैं। इन सबको मिलाकर पोल ऑफ पोल्स का हिसाब लगाया है। इस हिसाब से राजस्थान-मध्यप्रदेश में भाजपा छत्तीसगढ़-तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। मिजोरम में हंग असेंबली के आसार हैं। इस लिहाज से 5 में से 2 राज्यों में भाजपा और 2 में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। मणिपुर में दिनदहाड़े बैंक से लूटे 18 करोड़ रुपये मणिपुर में पंजाब नेशनल बैंक चेस्ट से बदमाशों ने 18.80 करोड़ रुपये कैश लूट लिए। सभी लुटेरे नकाब पहनकर आए थे। उन्होंने स्टॉफ को बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद कैशियर से तिजोरी का ताला खुलवाकर पैसे लेकर भाग गए। यह घटना गुरुवार को उखरुल जिले में हुई। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने अपराधियों की पहचान के लिए CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत ओडिशा के क्योंझर जिले में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। 12 लोग घायल हैं। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। पुलिस ने बताया कि गंजाम जिले के पुदामारी गांव के 20 लोग एक गाड़ी में सवार होकर देवी तारिणी के दर्शन के लिए जा रहे थे।