मतदान का फोटो वायरल करने पर FIR मतगणना से पहले दिल्ली पहुंची शिकायत मतदान का फोटो वायरल करने पर FIR MP के भिंड के लहार में 17 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान एक युवक को मतदान के दौरान फोटो खींचना फिर उसे उसे सोशल साइड पर डालना भारी पड़ गया। ऐसा किए जाने पर पीटासीन अफसर की शिकायत पर लहार थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। रिषभ पचौरी पुत्र संजीव पचौरी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ का फोटो-वीडियो मोबाइल से खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं। इस शिकायत पर लहार थाना पुलिस ने लोक प्रतिनिधि अधिनियम की धारा 128 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। घने कोहरे से हादसा ट्रक में घुसा मैजिक वाहन अनूपपुर में बुधवार तड़के एक मैजिक वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया। मैजिक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। तीन घायल हैं। बताया जा रहा है कि हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। वेंकटनगर-जैतहरी मार्ग पर धुंध अधिक होने से मैजिक ड्राइवर को ट्रक नहीं दिखा और हादसा हो गया। पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ का मामला दिल्ली पहुंचा बालाघाट के ट्रेजरी ऑफिस में बने स्ट्रॉन्ग रूम में पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ का मामला दिल्ली पहुंच गया है। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को केंद्रीय निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की है। दिल्ली में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी सलमान खुर्शीद और गुरदीप सिंह सप्पल आयोग कार्यालय पहुंचे। यहां ज्ञापन देकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। भालू ने मंगलवार की शाम हमला बोल दिया शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के ठेव गांव के रहने वाले 33 साल के एक युवक पर भालू ने मंगलवार की शाम हमला बोल दिया। भालू के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। मध्यप्रदेश में बुधवार सुबह इंदौर भोपाल सागर ग्वालियर जबलपुर सहित कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। इस वजह से 1 Km तक विजिबिलिटी रही। 10 बजे के बाद कोहरा कुछ छटा जरूर लेकिन हल्की धुंध छाई हुई है।