Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
28-Nov-2023

एनिमल इवेंट में मिनिस्टर के बयान से कॉन्ट्रोवर्सी बोले- मुंबई पुराना हो गया हैदराबाद नया है शुक्रवार को हैदराबाद में रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ का प्री-रिलीज इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया। इवेंट में पॉलिटिशियन और तेलंगाना के लेबर एंड एंप्लॉयमेंट मिनिस्टर मल्ला रेड्‌डी ने स्टेज पर कहा ‘रणबीर जी मैं आपसे एक बात बोलना चाहता हूं। अगले 5 साल में हमारे तेलुगु लोग हिंदुस्तान को बॉलीवुड और हॉलीवुड को रूल करेंगे। अभी सबको एक साल के बाद हैदराबाद शिफ्ट होना पड़ता है क्योंकि मुंबई अब पुराना हो गया है। बेंगलुरु ट्रैफिक जाम हो गया। हिंदुस्तान में एक ही सिटी है और वो है हैदाराबाद मल्ला रेड्‌डी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई। कई तेलुगु फिल्म फैंस ने मिनिस्टर के इस बयान पर शर्मिंदगी जाहिर की। एनिमल को ब्रिटिश बोर्ड ने दी 18+ रेटिंग: रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को सेंसर बोर्ड से ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है। अब ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (BBFC) ने भी इसे 18+ रेटिंग (सूटेबल फॉर एडल्ट्स ओनली) दी है BBFC की साइट पर फिल्म का डिस्क्रिप्शन भी दिया गया है जिसमें इंटेंस वॉयलेंस सेक्सुअल और डोमेस्टिक वॉयलेंस का भी जिक्र किया गया है। बिग बॉस-17 से दो दिन में बाहर हुए ओरी: बिग बॉस 17 में बॉलीवुड के मिस्ट्री मैन ओरहान अवत्रामानी यानी ओरी ने वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान शो में एंट्री ली। होस्ट सलमान खान ने ओरी का वेलकम किया जिससे उन ऑडियंस के बीच हलचल मच गई जो इस मिस्ट्री मैन के बारे में ज्यादा जानने के लिए उत्सुक थे। ओरी ने शो में एंट्री की टास्क में शामिल हुए और कंटेस्टेंट्स के घुलमिल भी गए इसी बीच ओरी शो से बाहर हो गए। साउथ एक्टर नानी के साथ मस्ती करती दिखीं मृणाल एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर किया। जिसमें वो अपने ऊपर चादर डालकर स्टीम ले रही हैं। उन्होंने स्टोरी में लिखा है- बचपन की यादें। इसके अलावा एक्ट्रेस ने साउथ के सुपरस्टार नाना के साथ एक वीडियो शेयर की हैं। जिसमें दोनों एक ट्रेंडिंग सॉन्ग पर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों फिल्म ‘हाय नन्ना’ में एक साथ नजर आने वाले हैं।