क्षेत्रीय
मतदान के बाद काउंटिंग की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है । अब 3 दिसंबर में ज्यादा समय नहीं बचा है । लिहाजा मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के दावे तेज होने लगे हैं । कांग्रेस के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाने का दावा किया जा रहा है । भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राधेश्याम विश्वकर्मा ने बयान देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार ने विकास कार्य किए हैं जिसके आधार पर जनता एक बार फिर भाजपा को अपना आशीर्वाद दे रही है और मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी ।