Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
27-Nov-2023

आलिया भट्ट का बोल्ड डीपफेक वीडियो वायरल आलिया भट्ट का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सबसे पहले एनिमल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो वायरल होने से सुर्खियों में आ गई थीं। उनका डीपफेक वीडियो बनाने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू हो चुकी है। अब आलिया का फेक वीडियो आने से फिर एक बार AI टेक्नोलॉजी को क्रिटिसाइज किया जा रहा है। अंकिता की मां के साथ सास ने किया मिसबिहेव टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 पिछले कुछ दिनों से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के झगड़ों के चलते चर्चा में था। अब रविवार को विक्की और अंकिता की मां शो में दोनों के झगड़ों पर उन्हें समझाने पहुंची थीं। विक्की जैन की मां रंजना ने बातचीत में विक्की के रोने का कारण अंकिता को बताया। एकतरफा बात करते हुए विक्की की मां रंजना ने अंकिता की मां वंदना को दो बार उनके बीच बोलने से रोक दिया। ये देखकर अंकिता लोखंडे ने भी चुप्पी साध ली। रंजना जैन के व्यव्हार को देखते हुए बिग बॉस को उन्हें टोकना पड़ा। रविवार की रात मुंबई में सोसायटी अचीवर्स अवॉर्ड इवेंट हुआ रविवार की रात मुंबई में सोसायटी अचीवर्स अवॉर्ड इवेंट हुआ। इस इवेंट में बी-टाउन सेलेब्स भी नजर आए। इवेंट में अहाना कुमरा शिमर स्लिट ड्रेस में दिखीं। डायरेक्टर मधुर भंडारकर फॉर्मल ब्लैक आउटफिट में नजर आए। सुनील शेट्टी और मधुर भंडारकर ने साथ में पोज दिया। पैपराजी ने सुनील शेट्टी को अन्ना कहकर बुलाया। ऑस्कर में भेजी गई फिल्म 12th फेल 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 12th फेल लगातार क्रिटिक्स और दर्शकों की तारीफें हासिल कर रही है। इसी बीच अब खबर है कि फिल्म को ऑस्कर 2024 में भेजा जा रहा है। ये बात फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मेस्सी ने कन्फर्म की है।