1. सख्ती से नही हो रहा यातायात का पालन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और यातायात नियमों को अनदेखी पर सख्ती दिखाते हुए हाईकोर्ट के निर्देशन पर अगले 50 दिनों के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है परंतु हेलमेट को अनिवार्य करने के लिए हाईकोर्ट के आदेशों का पुलिस भी पालन नहीं करा पा रही है। जबकि विगत दिनों ही अभियान के अंतर्गत लापरवाह लोगों के ऊपर कार्यवाही करते हुए 100 से अधिक लोगो के चालान काटे गए थे। जिसके बाद से कुछ ही लोगों ने चालानी कार्यवाही को गम्भीरता से लिया है। 2. चित्रकूट एक्सप्रेस को छिंदवाड़ा तक किए जाने का बेसब्री से इंतजार छिंदवाड़ा नैनपुर एवं रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरु है लेकिन कहीं ना कहीं इन ट्रेनों का लाभ उत्तर भारतीयों को नहीं मिल पा रहा है जबकि जबलपुर से लखनऊ के बीच चल रही चित्रकूट एक्सप्रेस को छिंदवाड़ा तक बढ़ाया जाने के लिए खाका तैयार किया गया जिसके लिए रेल मंत्रालय व रेलवे विभाग से अभी तक हरी झंडी नहीं मिली है जो की निराशा जनक है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 15205 एवं 15206 चित्रकूट एक्सप्रेस को छिंदवाड़ा से लखनऊ 3 दिन और लखनऊ से मंडला 4 दिन चलाए जाने के प्रस्ताव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से रेलवे बोर्ड को पहुंचाया गया है एवं जानकारी के अनुसार लखनऊ जबलपुर लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन को आगे बढ़ाया जाने के प्रस्ताव है इसके अनुसार ट्रेन लखनऊ से चलकर जबलपुर होते हुए नैनपुर सिवनी छिंदवाड़ातक चलेगी इसी प्रकार दूसरे दिन छिंदवाड़ा से जबलपुर होते हुए लखनऊ तक ट्रेन का चलाया जाना प्रस्तावित है। जिसका इंतज़ार कोयलांचल क्षेत्र में निवास करने वाले लाखों उत्तर भारतीय कर रहे हैं। 3. जय भीम सेना ने मनाया संविधान दिवस संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आज जय भीम सेवा संगठन द्वारा सत्कार तिराहा स्थित डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्याअर्पण कर सत्कार तिराहा से रैली निकाली गई जो की बस स्टैंड फवारा चौक होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचकर आठ सूत्रीय मांग जिसमे बाबा साहब अंबेडकर की जीवन अनिवार्य करने हर घर संविधान पहुचाने बंद किए शासकीय विद्यालय पुनः प्रारंभ करने जैसे 8 सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसके बाद रैली का समापन किया गया। 4. पुरुस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ दीपावली मिलन समारोह आज श्रीरामलीला मंडल द्वारा कलाकार सम्मान समारोह एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन सिवनी रोड स्थित श्रीजी रिसोर्ट में सहभोज के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान रामलीला के पात्रों और मंडल के सदस्यों को सम्मनित किया गया। 5. मतगणना के पूर्व अधिकारियों कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प के मार्गनिर्देशन में विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के संबंध में प्रथम सत्र में अभ्यर्थियों और मतगणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा व्दितीय सत्र में ईटीपीबीएस काउंटिंग व डाक मतपत्र गिनती के लिये नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी.बोपचे द्वारा विधानसभा निर्वाचन में मतगणना संबंधी कार्यों के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। 6. त्रियज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए छिंदवाड़ा से जत्था रवाना आज अनगढ़ हनुमान मंदिर से सदगुरू परिवार के सदस्यों का जत्था तीन ज्योतिर्लिंग की यात्रा के लिए रवाना हुए। यात्रा के दौरान पूर्णिमा में गोदावरी में स्नान कर पुण्य लाभ एवं सुख की प्राप्ति की कामना की जाएगी। 7. स्टेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आज होगा समापन जिला वेटलिफ्टिंग संघ द्वारा आयोजित स्टेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम ग्राउण्ड में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश यूथ जूनियर सीनियर महिला पुरुष वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में जिला एवं मध्य प्रदेश की विभिन्न जिले ईकाईयों के लगभग 350 खिलाडियों एवं ऑफिसियल भाग ले रहे हैं। स्टेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता छिंदवाड़ा में पहली बार आयोजित हो रही है। कार्यक्रम का समापन आज पुरुस्कार वितरण के साथ सम्पन्न होगा। 8. छात्राओं को संविधान दिवस पर कराया अधिकारों कर्तव्यों से अवगत गर्ल्स कॉलेज छिंदवाड़ा के समाजशास्त्र विभाग के समन्वय से संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रो. सीताशरण शर्मा ने नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों से छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुरेश प्रसाद अहिरवार ने संविधान और भावी पीढ़ी के समक्ष चुनौतियों पर चर्चा की। कार्यक्रम में डॉ. प्रशांत बेलवंशी डॉ. सिंपल पाटिल प्रमोद झाड़े मनोहर ठाकरे पवन कुमार और छात्राओं की उपस्थिति रही।