अव्यवस्थाओं का दंश झेल रहे शहर के पार्क नारंगी ग्राम मे मंडई मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया। १० डिग्री सर्दी पर मैराथन का उत्साह पड़ा भारी नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले पार्क की स्थिति दयनीय स्थिति बनी हुई है। क्योंकि नगर पालिका के द्वारा पार्क का रख रखाव नही किया जा रहा है। जबकि हाल ही मे गर्मी के मौसम मे लोगो को पार्क मे घूमने आना होता है तो शहर के पार्क की स्थिति दयनीय होने के कारण लोगो का पार्क मे आना कम हो गया है। इस संबध मेें स्थानीय जनों ने बताया कि पार्क के सौन्र्दीयकरण को लेकर नगर पालिका द्वारा ध्यान दिया जाना चाहिए लेकिन आज तक नगर पालिका के द्वारा किसी प्रकार से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। यहां तक की शहर के पार्को मे असमाजिक लोगो का जमावड़ा लगा रहता है। शहर के आम्बेडकर चौक स्थित पार्क दिनदयाल कालोनी स्थित पार्क प्रेम नगर स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी पार्क सहित आनंद मार्ग स्थित कावरे उघान काफी दिनों से जर्जर स्थिति में दिखाई दे रहा है जिससे बच्चें यहां आना.जाना बंद कर दिए हैए यहां व्यवस्थाओं में आलम लग चुका है जिससे राहगीर एवं बच्चें काफी दुखी रहते है। उकवा = ग्राम पंचायत सोनपुरी के अंतरगत ग्राम नारंगी मे मंडई मेले का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप श्रीमती उमा मालती पंद्रे जनपद सदस्य बैहर रविशंकर पंद्रे धनसिंह उईके मनोज चौधरी उपसरपंच सोंनपुरी कन्हैया लाल कोडोपे दूडुलाल उइके राजेन्द्र तेकाम संजय पंचभाया महेंद्र तेकाम पत्रकार आनंद गोदरे आदि अतिथियो ने मंडई मेले मे पहुँच कर मंडई समिति का हौसला बड़ाया। राष्ट्रीय उद्यान कान्हा को प्रमोट करने और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की गेट पर रविवार को नए आयाम स्थापित करते हुए सम्पन्न हुई। पहली मैराथन में घने कोहरे व कड़कड़ाती ठंड के बाद भी किसी का भी उत्साह कम नही हुआ। मैराथन निर्धारित समय सुबह ६:३० से घने कोहरे के कारण करीब ३० मिनट देरी से प्रारम्भ हुई। मुख्य अतिथि कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा व एसपी समीर सौरभ ने हरी झंडी दिखाकर पहली मैराथन प्रारम्भ की। मुक्की गेट से खापा गेट की ओर रवाना हुई। इसके बाद १० किमी. की दौड़ और फिर ५ किमी. की दौड़ में कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा व एसपी सौरभ सपत्नीक साथ-साथ दौड़े। इस दौड़ में जिला प्रशासन का पूरा अमला और कान्हा व पुलिस जवान सहित युवा वर्ग ने सहभागिता की। जिले में मदिरा के अवैध रूप से निर्माण संग्रहण और विक्रय कर रहे लोगो के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी है। शनिवार को मदिरा का अवैध रुप से निर्माण संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जिसमें आबकारी वृत वारासिवनी के द्वारा ग्राम नेतरा मे अलग अलग स्थानो से बोरियों एवं पन्नियों में भरा हुआ लगभग ११६० किलो महुआ लाहन जप्त कर ०२ प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम १९१५ की धारा ३४ (१) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया । सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य ११६०००/-रूपये है। हट्टा थाना क्षेत्र के परसवाड़ा पंचायत अंतर्गत ग्राम रतनारा में अवंती बाई की प्रतिमा को २५-२६ नवंबर की दरमियान रात्रि किसी असामाजिक तत्व के द्वारा उनकी मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर खंडित करने से लोधी समाज सहित अन्य समाज में आक्रोश बढ़ने से यंहा गांव में हट्टा थाना प्रभारी दलबल के साथ जांच के लिए मौके पर पंहुचे जंहा अवंती बाई लोधी महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने ग्रामीणों के साथ प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी पर जांच कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। समय रहते कार्यवाही न होने पर वरिष्ठों से जनचर्चा करके आंदोलन की चेतावनी दी है।