Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Nov-2023

1. मेले में दिखे भूत और चुड़ैल! खबर सुनकर आप हैरान हो गए होंगे लेकिन यह बात सोलह आने सच है कि छिंदवाड़ा जिले में एक ऐसा मेला लगता है जिसमें भूत और चुड़ैल को लाया जाता है। आस्था और अंधविश्वास के इस मेले में प्रेतबाधा से ग्रसित लोगों का अजीबोगरीब तरीके से इलाज किया जात है भूतों से छुटकारा दिलाने के लिए। जुन्नारदेव विकासखंड के नवेगांव की तालखमरा गांव में यह अजीबोगरीब मेला लगता है। मेले में आने वाले श्रद्धालुुओं का मानना है कि मालनमाई प्रेतबाधा से ग्रसित लोगों को छुटकारा देती है। यहां पर नदी में स्नान कराने के बाद प्रेतबाधा से ग्रसित लोगों का ओझा और तांत्रिकों द्वारा उपचार किया जाता है। छिंदवाड़ा का यह भूत मेला काफी प्रसिद्ध है जो देवउठनी ग्यारस से दस दिन तक चलता है। 2. अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो जुन्नारदेव पुलिस अनु विभाग के अंतर्गत पुलिस थाना नवेगांव क्षेत्र के तालखमरा मंदिर से दर्शन करके लौट रहे एक बोलेरो वाहन जिसमें पांच लोग सवार थे अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा गिरी जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। बोलेरो वाहन खाई में गिरने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार वाहन छिंदवाड़ा का बताया जा रहा है घटना में तीन को मामूली चोटें आई है तो 2 गम्भीर रूप से घायल हैं। खबर मिलते ही 100 डायल की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां घायलों का उपचार जारी है। 3. राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत मोहखेड में राष्ट्रीय पक्षी मोर को आवारा कुत्तों ने नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम द्वारा मोर का विधिवत रूप से अंतिम संस्कार किया गया। 4. त्यौहार के बाद बिगड़ी शहर की सफाई व्यवस्था बड़ी दीपावली कहे जाने वाले पर्व देवउठनी एकादशी बीतने के साथ ही सड़कों पर कचरे की भरमार देखी जा रही है। कई  गली मोहल्लों के साथ शहर के सड़को पर कचरा फैला हुआ है जो कि निगम से महज कुछ ही दूरी पर है। व्यापारियों द्वारा ग्यारस पर गन्ने की दुकान लगाई गई थी परंतु व्यापारियों ने व्यापार किया और गन्ने का कचरा वही फेक कर चले गए जिससे शहर में कई जगह गंदगी का आलम है पर नगर निगम का भी ध्यान कचरे पर नही है। 5. अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर छात्राओं को दी जानकारी अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर दमुआ और बिछुआ से आई छात्राओं ने सिटी कोतवाली में जा कर महिला सुरक्षा को लेकर विशेष जानकारी ली। जहां छात्राओ को महिला थाना किशोर यूनिट का भृमण कराया गया और किशोरों व महिलाओं से जुडी कानून की जानकारी दी गयी। 6. स्कूल से गायब मिले शिक्षक डीईओ ने थमाया नोटिस जिले मेें शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए लगातार शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं जिसमें स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की गाज भी गिर रही हैबावजूद इसके निरीक्षण के दौरान अब भी कुछ स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थित मिल रहे हैं। शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने हाईस्कूल कपूर्दा और समसवाड़ा का निरीक्षण किया। कपूर्दा स्कूल में 11:30 बजे तक 6 में से 3 टीचर नहीें पहुंचे थे। स्कूल में बिना सूचना दिए गायब रहने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं बच्चों की उपस्थिति भी कम पाई गई निरीक्षण के दौरान डीईओ ने स्कूलों में पहुंचकर न सिर्फ निरीक्षण किया बल्कि स्कूली बच्चों से पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्र पूछने के साथ उनकी क्लास भी ली। इस दौरान विद्यार्थियों को स्कूल में क्या समस्याएं हो रही है। शिक्षक कैसा पढ़ा रहे हैं इसका फीडबैक भी जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने लिया। 7. स्पोर्ट्स डे में छिंदवाड़ा 7 विकेट से हुआ विजयी सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा के तत्वाधान में डी डी सी कॉलेज ग्राउंड पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया यह मैच का आयोजन स्पोर्ट्स डे के उपलक्ष में किया गया। इस दौरान सिवनी जिला बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में नो विकेट खोकर 109 रन बनाए छिंदवाड़ा टीम ने 10 ओवर 3 बॉल 3 विकेट होकर 113 रन बनाए और 7 विकेट से मैच जीत हासिल की। 8. स्टेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ जिला वेटलिफ्टिंग संघ द्वारा आयोजित स्टेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का स्टेडियम ग्राउण्ड में विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व केबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह द्वारा किया गया। जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश यूथ जूनियर सीनियर महिला पुरुष वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में जिला एवं मध्य प्रदेश की विभिन्न जिले ईकाईयों के लगभग 350 खिलाडियों एवं ऑफिसियल भाग ले रहे हैं। स्टेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता छिंदवाड़ा में पहली बार आयोजित हो रही है जिसको लेकर प्रतिभागियों एवं आयोजनकर्ताओं में खासा उत्साह बना हुआ है। 9. सिवनी को हराकर छिंदवाड़ा सेमीफाइनल में पहुंचा अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा ने सिवनी को 126 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छिंदवाड़ा ने 81.1 ओवर में 10 विकेट पर 150 रन बनाएं जिसमें सर्वाधिक 154 गेंद में 65 रन वेदांत जंघेला व 168 गेंद में 38 रन शौर्य पाटिल ने बनाये। दूसरी पारी में छिंदवाड़ा ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 80 रन बनाएं जिसमें सर्वाधिक 37 रन वेंदान्त जंघेला ने बनाये। दिन दिन के खेल समाप्ति पर नियमानुसार छिंदवाड़ा को पहली पारी में बढ़त के आधार पर 126 रनों से जीत हासिल हुई। 10. प्रकाश पर्व पर धूमधाम से निकला नगर कीर्तन श्री गुरु नानक देव महाराज के 554 वे प्रकाश पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरुद्वारा परिसर से नगर कीर्तन चल समारोह निकाला गया। इस दौरान चल समारोह का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। वहीं सोमवार को अखंड पाठ साहिब की संपूर्णता के बाद कीर्तन अरदास के साथ लंगर महाप्रसाद का आयोजन गुरुद्वारा परिसर में होगा। 11. गुलाबरा में चल रही श्री शिवमहापुराण कथा गली नंबर 2 गुलाबरा में पंडित श्रवण कुमार शास्त्री के मुखार बिंद से शिवमहापुराण की कथा वाचन किया जा रहा है जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हो रहे हैं। इसी बीच आज महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष किरण चौधरी भी उपास्थित हुई और पंडित श्रवण कुमार शास्त्री का शॉल श्रीफल से स्वागत किया।