बालाघाट जिले में आगजनी की घटना में जनपद पंचायत लालबर्रा के ग्राम मिरेगांव में बीती रात्रि आगजनी की एक और घटना जुड़ गई। घटनाक्रम के अनुसार लालबर्रा क्षेत्र के मिरेगांव में देवीप्रसाद कावरे का परिवार गांव की मंडई में शामिल होने गया था। रात लगभग 11 बजे पहुंचे तो देखा कि उसके घर में आग लगी है जिस पर ग्रामीणों की मदद से काबू पाया गया लेकिन तब तक गृहस्थ का पूरा सामान अनाज कपड़े बिस्तर और नगद रूपए घर में जलकर स्वाहा हो गए। मिरेगांव के वार्ड क्रमांक 01 निवासी पीड़ित देवीप्रसाद ने बताया कि गांव में ग्यारस की मंडई थी शाम 7.30 बजे परिवार के साथ मंडई देखने गए थे। जहां से रात 11 बजे लौटे तो देखा कि घर में आग लगी थी। जिसके बाद लोगों की मदद से आग पर काबु पाया गया। घर में आग लगने के कारण घर में रखा गृहस्थी का सामान पूरा जलकर खाक हो गया है। घर में आगजनी से लगभग ढाई से तीन लाख रूपए का नुकसान हो गया है। फिलहाल परिजन आगजनी में जले सामान को समेट रहे है जिन्हें प्रशासन से अब मुआवजा का इंतजार है।