लीडे से लौटीं लॉन्ग ब्लेजर पहने बैंकॉक एयरपोर्ट पर नजर आईं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हाल ही में बैंकॉक में छुट्टियां मनाने गई थीं। शिल्पा ने अपने अकाउंट पर बैंकॉक की कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं। वीडियो में वो एयरपोर्ट पर बच्चों की तरह स्ट्रोलर चलाती दिखाई दे रही हैं शिल्पा लॉन्ग ब्लेजर पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस अपनी स्ट्रोलर को बीच में डाइनिंग गाइड बोर्ड के पास रोकती हैं। प्रभास ने की ‘एनिमल’ के ट्रेलर की तारीफ रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर एक दिन पहले यानी 23 नवंबर को रिलीज कर दिया गया। हर तरफ एनिमल के ट्रेलर की तारीफ हो रही हैं। इसी बीच साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने भी ट्रेलर की तारीफ की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- क्या ट्रेलर है क्या फील है एक्स्ट्राऑर्डिनरी ट्रेलर है। हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बधाई हो। रणदीप हुड्डा की वेडिंग डेट कन्फर्म बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा जल्द ही लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी करने वाले हैं। शादी की खबरों के बीच अब कपल की कन्फर्म वेडिंग डेट सामने आ चुकी हैं। रणदीप इसी साल नवंबर के आखिर में 29 तारीख को शादी करेंगे। शादी और सभी रस्में मणिपुर में होंगी। सलमान की अपकमिंग फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करें सलमान खान की अपकमिंग फिल्म द बुल करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनेगी। इस फिल्म को डायरेक्टर विष्णु वर्धन डायेरक्ट करेंगे। यह दूसरा मौका है जब सलमान और करण एक साथ काम करेंगे। इससे पहले सलमान को उनकी फिल्म कुछ-कुछ होता है में देखा गया था। हालांकि इस फिल्म में उनका स्क्रीन टाइम कम था।