Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Nov-2023

राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग पायलट बोले- कोई अकेला न तो चुनाव जिता सकता है न हरवा सकता है राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के अनुसार सुबह 11 बजे तक प्रदेश में 24.74 फीसदी मतदान हुआ है। शहरों से लेकर गांवों के बूथों तक मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने सुबह-सवेरे ही मतदान किया। उत्तरकाशी टनल में बाकी खुदाई हाथ से होगी: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए अब मैनुअल ड्रिलिंग यानी हाथ से खुदाई की जाएगी। जो पाइपलाइन मजदूरों को बाहर निकालने के लिए डाली जा रही है अधिकारियों के मुताबिक मजदूरों के रेस्क्यू में अभी काफी समय लग सकता है। PM तीन दिन के तेलंगाना कर्नाटक और आंध्र दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर से 27 नवंबर तक यानी तीन दिन तक तेलंगाना कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इन तीन दिनों में पीएम तेलंगाना में 6 रैलियां और एक मेगा रोड शो करेंगे। इसके अलावा वे तिरूपति में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन भी करने जाएंगे। हैदराबाद के कारोबारियों घर IT की रेड हैदरबाद के पुराने शहर के बड़े कारोबारियों के घर पर इनकम टैक्स ने रेड डाली है। किंग्स पैलेस और कोहिनूर ग्रुप के मालिकों के घर पर इनकम टैक्स टीम तलाशी ले रही है। ​​​​​​​​​​​​​आईटी विभाग को शक है कि तेलंगाना चुनाव के लिए एक राजनीतिक दल को बड़ी मात्रा में पैसा मुहैया कराया जा रहा है। बंगाल के पश्चिम बर्धमान में रेलवे स्टेशन पर आग लगी पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान में कुल्टी रेलवे स्टेशन पर आग लग गई। फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है।