मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली बिटकॉइन में 1 मिलियन डॉलर की मांग मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट अथॉर्रिटी को धमकी भरा एक मेल मिला है। जिसमें धमकी देने वाले ने 48 घंटों के भीतर बिटकॉइन में 1 मिलियन डॉलर की मांग की। मुंबई की सहार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने IP एड्रेस का पता लगा लिया गया है। उत्तरकाशी में ऑगर मशीन का प्लेटफॉर्म ठीक किया गया उत्तराखंड की उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों के बाहर निकलने का इंतजार पूरा देश कर रहा है लेकिन रेस्क्यू में आ रही दिक्कत से सभी की सांसें अटकी हुई हैं। कभी सरिया तो कभी पत्थर उन तक पहुंचने में बाधा बन रहे हैं। इस बीच शुक्रवार 24 नवंबर को करीब 11.15 बजे फिर से ड्रिलिंग का काम शुरू हो गया। NDRF ने मजदूरों को निकालने के लिए मॉक ड्रिल की। भारत की पहली बुलेट ट्रेन का फर्स्ट फेज: भारत की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी PM शिंजो आबे ने 14 सितंबर 2017 को अहमदाबाद में इस प्रोजेक्ट का इनॉगरेशन किया था इस प्रोजेक्ट का नाम मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर रखा गया है। प्रोजेक्ट के पहले फेज का काम चालू है। 100 KM का पुल तैयार हो चुका है और 250 किमी तक पुल खड़े किए जा चुके हैं। कोझिकोड में कांग्रेस की फिलिस्तीन के समर्थन में रैली केरल के कोझिकोड में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली हुई। ये रैली गुरुवार 23 नवंबर को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) ने बुलाई थी। इसमें केरल के दो बड़े नेता केसी वेणुगोपाल और शशि थरूर शामिल हुए। रैली में प्रदेश कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। तेलंगाना में कार से 5 करोड़ रुपए बरामद हुए तेलंगाना के रंगारेड्डी में गुरुवार को पुलिस ने एक कार से 5 करोड़ रुपए बरामद किए। आगे की कार्रवाई के लिए नकदी को IT विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया। राज्य में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं।