उत्तरकाशी टनल में ड्रिलिंग फिर शुरू होगी 41 मजदूरों को बाहर आने में 14-16 घंटे लगेंगे उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल में 41 जिंदगियों को बचाने की कोशिश अब आखिरी फेज में है। पीएमओ के पूर्व सलाहकार और उत्तराखंड सरकार में ओएसडी भास्कर खुलबे ने बताया कि हम 12-14 घंटे में मजदूरों तक पहुंचेंगे। फिर उन्हें NDRF की सहायता से बाहर लाने के लिए 2 से 3 घंटे लगेंगे। शाह बोले- ओल्ड पेंशन स्कीम पर हमने कमेटी बनाई चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि राजस्थान में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की बन रही है। सरकारी कर्मचारियों के बीच देशभर में प्रचलित मुद्दे ओल्ड पेंशन स्कीम पर उन्होंने कहा कि ओपीएस को लेकर हमने एक कमेटी बनाई है। 60 बार चाकू मारा फिर लाश पर नाचने लगा दिल्ली में मंगलवार 21 नवंबर की रात जनता मजदूर कॉलोनी में 16 साल के लड़के ने रुपए लूटने के लिए एक 18 साल के युवक की हत्या कर दी आरोपी ने पहले युवक का गला दबाया जिससे वह बेहोश हो गया है। इसके बाद आरोपी ने 60 बार युवक के गले पर चाकू से हमला कर मार डाला आरोपी यहीं नहीं रुका जब युवक की मौत हो गई तो इसके बाद वह उसकी लाश पर ही नाचने लगा। यह पूरी घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई। राजौरी में 25 घंटे से आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बीते 25 घंटे से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। बुधवार 22 नवंबर को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो अफसर और दो जवान शहीद हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक जान गंवाने वालों में कैप्टन शुभम कैप्टन एमवी प्रांजिल और हवलदार माजिद थे। जालंधर में नेशनल हाईवे के बाद रेलवे ट्रैक भी जाम: पंजाब के जालंधर में दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे (NH-44) के बाद किसानों ने रेलवे ट्रैक भी जाम कर दिया है। गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने लुधियाना की तरफ जाते वक्त PAP चौक से कुछ दूरी पर धन्नोवाली फाटक के पास ही रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे को बंद कर दिया है।