जम्मू-कश्मीर में कॉन्स्टेबल समेत 4 कर्मचारी बर्खास्त जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने देश विरोधी और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पुलिस कॉन्स्टेबल समेत 4 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इनमें लैब इंचार्ज मेडिसिन के एक असिस्टेंट प्रोफेसर और एक टीचर शामिल हैं एक अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों के खिलाफ ये कार्रवाई संविधान की धारा 311 (2)(C) के तहत की गई है। उत्तरकाशी टनल में 25 मीटर ड्रिलिंग बाकी ऑगर मशीन से टनल के अंदर 800 mm का पाइप डाला जा रहा है। इससे मजदूर बाहर आएंगे उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिल्कयारा टनल में 11 दिन से फंसे 41 मजदूरों के जल्द बाहर निकलने की उम्मीद नजर आ रही है। टनल के एंट्री पॉइंट से अमेरिकी ऑगर मशीन करीब 40 मीटर तक ड्रिलिंग कर चुकी है। अब लगभग 25-30 मीटर की ड्रिलिंग बाकी है। इसके आज शाम या कल तक पूरा होने की उम्मीद है। लोकसभा प्रिविलेज कमेटी ने BJP सांसद रमेश बिधूड़ी को 7 दिसंबर को बुलाया लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को अगले महीने तलब किया है। कमेटी ने 7 दिसंबर को सबूत देने के लिए दानिश अली को भी बुलाया है। बिधूड़ी को बसपा सांसद के पैनल के सामने पेश होने के बाद उसी दिन मौजूद होने के लिए कहा गया है। कर्नाटक कांग्रेस नेता बोले- अकेला आदमी रेप नहीं कर सकता कर्नाटक के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अमरेगौड़ा पाटिल ने रेप विक्टिम को लेकर एक विवादित बयान दिया है। अमरेगौड़ा ने कहा- अकेला आदमी रेप नहीं कर सकता है इसके लिए 3-4 लोग चाहिए अमरेगौड़ा ने यह बात रेप विक्टिम के ससुर को बोली जब वह फोन पर आरोपी की शिकायत कर रहे थे। इस बातचीत की रिकॉर्डिंग वायरल हो गई। UCC पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई 1 दिसंबर को यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code UCC) को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में 1 दिसंबर को सुनवाई होगी। अदालत ने सोमवार 21 नवंबर को उन याचिकाओं को सुनवाई के लिए लिस्टेड किया जिनमें UCC लागू करने की मांग की गई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर पहले ही फैसला कर लिया होता तो हम कुछ नहीं कर सकते थे।