उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों का पहला VIDEO बोतल में भरकर पहली बार गर्म खिचड़ी भेजी गई उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में 10 दिन से फंसे 41 मजदूरों का मंगलवार सुबह 3 बजकर 52 मिनट पर पहला फुटेज सामने आया। 6 इंच चौड़ी नई पाइपलाइन के जरिए रविवार को एंडोस्कोपिक कैमरा अंदर भेजा गया था। इसके जरिए मजदूरों से बातचीत की गई। उनकी गिनती भी की गई। सभी मजदूर सुरक्षित हैं। राजस्थान कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया। राजस्थान में कांग्रेस ने वोटिंग से 4 दिन पहले मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। इसे जन घोषणा पत्र-2 नाम दिया है। पार्टी ने चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने का वादा किया। राज्य की 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा। सुप्रीम कोर्ट बोला-स्टूडेंट्स की सुसाइड के लिए पेरेंट्स जिम्मेदार सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि देश में स्टूडेंट्स की सुसाइड के बढ़ते मामलों के पीछे सबसे बड़ा कारण है पेरेंट्स की तरफ से बच्चों पर दबाव। इसके अलावा बेहद कॉम्पिटिशन भी स्टूडेंट्स की सुसाइड की एक बड़ी वजह है देश में तेजी से फैलते कोचिंग सेंटरों के रेगुलराइज करने की मांग वाली एक याचिका पर सुनवाई के दौरान सोमवार को जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने कोचिंग सेंटरों को निर्देश जारी करने से इनकार कर दिया। तेलंगाना में कांग्रेस कैंडिडेट जी विवेकानंदा के घर IT की रेड तेलंगाना की चेन्नूर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जी विवेकानंद के घर और अन्य प्रॉपर्टीज पर ID ने रेड डाली है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने भाजपा से अलग होकर कांग्रेस जॉइन की थी। इससे पहले 10 नवंबर को नॉमिनेशन फाइल करने के दिन पलेरू से कांग्रेस कैंडिडेट पॉन्गुलेटी श्रीनिवास रेड्डी के घर पर रेड डाली थी। मधेपुरा डीएम की गाड़ी ने 4 को कुचला3 की मौत मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा की कार ने सड़क पर चल रहे लोगों को कुचल दिया। इसमें 3 लोगों की मौत की बात सामने आ रही है। मरने वालों में एक महिला गुड़िया देवी (28) उसकी बेटी (7) और एक मजदूर शामिल है। मजदूर की पहचान नहीं हो पाई है।