Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Nov-2023

जिले की ईवीएम मशीन सशस्त्र बल की दोहरी परत में सुरक्षित ट्रेक्टर की टक्कर बालक की मौत महिला घायल टीमवर्क से ही बड़े-बड़े कार्यो में सफलता मिलती है - डीईओ डॉ मिश्रा विधानसभा चुनाव २०२३ के तहत मतदान १७ नवम्बर को सम्पन्न हुए। बालाघाट में चुनाव के पूर्व पॉलिटेक्निक कॉलेज बालाघाट का स्ट्रॉंग रूम बनाया गया था। स्ट्रॉग रूम पॉलिटेक्निक कॉलेज बालाघाट से ही जिले की समस्त ०६ विधानसभा के कुल १६७५ मतदान केंद्रो पर लगे मतदान दल को ईवीएम मशीन आवंटित की गई। जिनमें वीवीपेट कंट्रोल यूनीट प्रोसेसिंग यूनीट मशीन सम्मिलित है। १७ नवम्बर को मतदान के उपरान्त सभी १६७५ मतदान केंद्रो से मतदान दलों के द्वारा ईवीएम मशीन पुनः स्ट्रॉग रूम में जमा कराई गई जिन्हे विधानसभा के अनुसार पृथक-पृथक कक्षों में रख कर सीलबन्द किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज मे बनाए गए स्ट्रॉंग रूम को दोहरी लेयर सुरक्षा से सुरक्षित किया गया है। स्ट्रॉग रूम के बाहरी हिस्से में विशेष सशस्त्र बल को तैनात किया गया है कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सफल निर्वाचन की सभी जिला अधिकारियों को टीएल बैठक में बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी बड़े-बड़े कार्य टीम वर्क से ही सफल होते है। जिले की ६ विधानसभाओं में शांतिपूर्ण मतदान होना ये टीम वर्क का ही परिणाम है। ये इलेक्शन मेरे अकेले का कार्य नही था। आप सभी ने अपनी मेहनत के बल पर सफल कर दिखाया है। पूरी टीम को बधाई। इसके बाद उन्होंने धान उपार्जन के कार्यो की समीक्षा करते हुए किसानों के सत्यापन बारदाना गोडाउन और परिवहन के सम्बंध में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल आर्य ने कहा कि जिले में एक लाख १६ हजार ५४७ किसानों ने पंजीयन कराया है। जिले में खरीदी केंद्रों की स्थापना के लिए कार्यवाही की जा रही है। उस वर्ष २१८३ रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान उपार्जित किया जाएगा। कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम अगासी व बोपली के बीच ट्रेक्टर की टक्कर से मोपेड सवार १७ वर्षीय बालक और उसकी बुआ गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए कटंगी स्वास्थय केन्द्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर दोनों को जिला अस्पताल रिफर किया गया। जिला अस्पताल में बालक भूपेश की मौत हो गई व शिशुला को अस्पताल में भर्ती किया गया जिसका उपचार जारी है। घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक भूपेश अपनी बुआ शिशुला के साथ सोमवार की सुबह करीब 10.30 बजे टीवीएस एक्सल से घर से कटंगी दवाखाना ईलाज के लिये जा रहा था। तभी रास्ते में अगासी और बोपली के बीच ट्रेक्टर चालक ने टक्कर मार दी जिससे दोनों बाईक सहित गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये थे। गढ़ी थाना क्षेत्र के खटिया पुलिस चौकी अंतर्गत बैहर व मुक्की के बीच दो बाईक आपस में टकराने से दोनों बाईक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। इस दुर्घटना में एक युवती को मामूली चोट आई है। दोनों घायलों को स्थानीयजनों की मदद से बैहर अस्पताल ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल आकाश पिता परसराम मरावी २५ वर्ष निवासी खटिया मंजीटोला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जिसका उपचार जारी है।