Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Nov-2023

उत्तरकाशी टनल हादसा 7 दिन से फंसे 41 मजदूर अब सुरंग को ऊपर से काटकर लोगों को निकाला जाएगा उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दीपावली के दिन (12 नवंबर) सुबह 4 बजे एक निर्माणाधीन टनल का 60 मीटर का हिस्सा धंस गया। इसमें 41 मजदूर फंस गए। हादसे का आज सातवां दिन है लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन अब तक सफल नहीं हो पाया है। मजदूरों को पाइप के जरिए ऑक्सीजन खाना-पानी और दवाई पहुंचाई जा रही है। अलग सरकार बनाने के बयान पर कुकी नेता पर FIR मणिपुर में कुकी-जो समुदाय के सबसे बड़े संगठन इंडीजेनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) ने केंद्र सरकार की अलग सरकार बनाने की धमकी दी थी। इस पर गुरुवार को चुराचांदपुर पुलिस ने FIR दर्ज की है पुलिस अधिकारी ने बताया कि मणिपुर सरकार के आदेश पर ITLF के जनरल सेक्रेटरी मुआन टोम्बिंग के खिलाफ चुराचांदपुर के इंचार्ज एन थांगजमुआन ने मामला दर्ज किया है। संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के अगले ही दिन यानी 4 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होगा। चुनाव नतीजों से ही तय होगा कि लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष में से कौन ज्यादा आक्रामक रुख अपनाता है विपक्ष जिन मुद्दों को उछाल सकता है उनमें जातीय जनगणना की मांग सबसे प्रमुख है SC ने मंथली न्यूजलेटर लॉन्च किया सुप्रीम कोर्ट ने अपने कामकाज के तरीकों मौजूदा सुनवाईयों और उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए मंथली न्यूजलेटर लॉन्च किया है। इसे ‘सुप्रीम कोर्ट क्रॉनिकल’ नाम दिया गया है चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मुझे यकीन है कि यह न्यूजलेटर सुप्रीम कोर्ट के काम करने के तरीकों की जानकारी देने वाला अहम सोर्स बनेगा। इसके जरिए कोर्टरूम के अंदर और बाहर की सभी जानकारियां लोगों को मिल सकेंगीं। बसपा नेता के हत्यारोपी को STF ने मार गिराया: झांसी में कुख्यात बदमाश राशिद कालिया को STF ने एनकाउंटर में मार गिराया। शनिवार को मुठभेड़ में उसके सीने में गोली लगी थी। कानपुर में 3 साल पहले हुई बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या में कालिया वांटेड था। उस पर 1.25 लाख का इनाम था। कालिया को 10 जिलों की पुलिस तलाश रही थी। जून 2020 को सेंगर की हत्या के बाद से फरार चल रहा था।