MP की 230 विधानसभा सीटों पर 11.95% वोटिंग छिंदवाड़ा में सांसद नकुलनाथ को बूथ पर जाने से रोका मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज 17 नवंबर (शुक्रवार) को वोटिंग हो रही है। प्रदेश में अब तक 11.95 प्रतिशत वोटिंग हुई। छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा पर जानलेवा हमला हुआ। गाड़ी चला रहे पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर फायरिंग हो गई। दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा प्रत्याशी हैं। छिंदवाड़ा में भाजपाइयों ने सांसद नकुलनाथ को बूथ पर जाने से रोक दिया। इंदौर के महू में भाजपा कार्यकर्ता ने कांग्रेसियों पर तलवार से हमला कर दिया। मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर मतदान छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। नक्सल प्रभावित सीट बिंद्रानवागढ़ में 3 बजे और बाकी 69 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट पड़ेंगे। सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 5.71% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा गरियाबंद में 10.50% और सबसे कम सक्ती में 2.69% मतदान हुआ है। 40 जानें बचाने को रातभर लगी रही स्पेशल 40 टीम उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल धंसने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुक्रवार सुबह शुरू हो चुका है। अमेरिका से आई ऑगर मशीन ने गुरुवार (16 नवंबर) को रात भर ड्रिलिंग किया। शाम करीब 6 बजे असेंबलिंग के बाद ड्रिलिंग शुरू हुई थी। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 3 आतंकी मारे गए जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में शुक्रवार को 3 आतंकी मारे गए। तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा (LeT) से जुड़े द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) के बताए जा रहे हैं जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक 16 नवंबर की शाम सामनू इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग की थी। इसके बाद यहां एनकाउंटर शुरू हो गया। नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। 19 तारीख को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। 20 को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही 4 दिन का महापर्व खत्म होगा।