Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Nov-2023

उत्तराखंड हादसा रेस्क्यू के लिए अमेरिकी ड्रिल मशीन आई उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 12 नवंबर की सुबह 4 बजे एक निर्माणाधीन टनल धंस गई थी। पिछले 102 घंटे से 40 मजदूर अंदर फंसे हुए हैं। चारधाम प्रोजेक्ट के तहत यह टनल ब्रह्मखाल और यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर सिल्क्यारा और डंडलगांव के बीच बनाई जा रही है फंसे हुए मजदूर बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल ओडिशा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हैं। नेशनल हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) NDRF SDRF ITBP BRO और नेशनल हाईवे की 200 से ज्यादा लोगों की टीम 24 घंटे काम कर रहे हैं। दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक आज भी AQI 400 के पार दिल्ली में दीपावली के बाद प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। गुरुवार को लगातार चौथे दिन कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार हो गया है। सुबह 7 बजे दिल्ली के बवाना में AQI 442 जहांगीरपुरी में 441 आनंद विहार में 412 ITO में 412 और IGI एयरपोर्ट के पास 401 रिकॉर्ड किया गया। उत्तरप्रदेश के इटावा में वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग: उत्तर प्रदेश के इटावा में बुधवार देर रात वैशाली एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। हादसे में 19 यात्री घायल हुए हैं। इनमें 11 की हालत गंभीर है। हादसा रात 2.30 बजे हुआ। उस वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। कोच में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। भगदड़ के बीच यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई। ट्रेन दिल्ली से बिहार के सहरसा जा रही थी। जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसा 38 की मौत 18 घायल जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के अस्सार इलाके में बुधवार को एक बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 9 महिलाओं समेत 38 लोगों की मौत हो गई। 18 घायल हैं। इनमें छह की हालत गंभीर है बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। पुलिस और SDRF की टीमों के साथ स्थानीय लोगों ने भी राहत और बचाव का काम किया। सेना को मिलेगी निर्भय की ताकत भारतीय सेना को एक नई ताकत मिलने वाली है। जिसका नाम है निर्भय मिसाइल। ये मिसाइल एक हजार किलोमीटर तक टारगेट को हिट कर सकती है रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने देश में ही लंबी दूरी तक निशाना लगाने वाली मिसाइल तैयार की है। निर्भय एक सब सोनिक मिसाइल है यानी इसकी 400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार ध्वनि की रफ्तार से कम है।